कर्नाटक: प्रदेश अध्यक्ष के बाद बीजेपी ने विपक्षी दल के नेता का भी किया चुनाव
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के छह महीने बाद बीजेपी ने आख़िरकार विधानसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव कर लिया है. पार्टी ने राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री आर अशोक को विपक्ष का नेता चुना है.
लाइव कवरेज
दीपक मंडल and चंदन शर्मा
ग़ज़ा पर इसराइल के हमले की वजह से क्या अरब देश पश्चिम को तेल बेचना बंद कर सकते हैं?
कर्नाटक: प्रदेश अध्यक्ष के बाद बीजेपी ने विपक्षी दल के नेता का भी किया चुनाव,

इमेज स्रोत, Karnataka BJP
इमेज कैप्शन, आर अशोक को विपक्षी दल का नेता चुने जाने पर मिठाई खिलाते बीवाई विजेंद्र कर्नाटक विधानसभा चुनाव के छह महीने बाद बीजेपी ने आख़िरकार विधानसभा में विपक्ष के नेता का चुनाव कर लिया है.
पार्टी ने राज्य के पूर्व राजस्व मंत्री और पद्मनाभानगर सीट से चौथी बार विधायक बने आर अशोक को विपक्ष का नेता चुना है.
हालांकि उनके चुनाव के विरोध में उत्तरी कर्नाटक के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल और रमेश जारकीहोली ने विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया.
यह बैठक शुरू होने से पहले बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पार्टी के महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने यतनाल और अन्य विधायकों से मुलाकात की थी.
ये विधायक बीवाई विजेंद्र के प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने का भी विरोध कर रहे थे.
सीतारमण और गौतम से मुलाक़ात के दौरान यतनाल ने दो मुद्दे उठाए. पहला यह कि बीजेपी परिवारवादी व्यवस्था में विश्वास नहीं करती, जबकि विजेंद्र पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे हैं.
दूसरा मुद्दा यह कि उत्तरी कर्नाटक की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस इलाक़े के लोगों ने बीजेपी को बढ़ चढ़कर वोट दिया.
यतनाल ने बीवाई विजेंद्र और आर अशोक दोनों के दक्षिणी कर्नाटक से होने के कारण आज की बैठक छोड़ने का फ़ैसला किया.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
वहीं अपने नाम का एलान होने के बाद मीडिया से बात करते हुए अशोक ने कहा, "मेरी पार्टी, पीएम मोदी, अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, महासचिव बीएल संतोष और हमारे सभी विधायकों ने आज मुझे कर्नाटक विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष चुना है.''
कांग्रेस के बारे में उन्होंने कहा, ''कांग्रेस ने गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया है. पिछले 6 महीनों से सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार सीएम पद को लेकर लड़ रहे हैं.''
मोहम्मद शमी की कामयाबी पर उनके गांव और परिवार के लोग क्या कह रहे हैं?
विश्व कप का फ़ाइनल देखने अहमदाबाद जाएंगे पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम

इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम रिचर्ड मार्ल्स रविवार को होने वाले विश्व कप फ़ाइनल का लुत्फ़ उठाने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्ल्स भी अहमदाबाद पहुंचेंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने यह जानकारी दी है.
वहीं एएनआई ने गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से यह बताया है. इसमें बताया है कि सीएम ने सुरक्षा इंतज़ाम का जायजा लिया है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
यह मैच दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.
भारत विश्व कप में अभी तक अपराजेय रहा है, जबकि पहले दो मैच हारने के बाद पिछले आठ मैचों से ऑस्ट्रेलिया भी हारा नहीं है.
ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि रविवार को मैच बड़ा दिलचस्प होगा.
विश्व कप फ़ाइनल: क्रिकेट के ख़ुमार में डूबा अहमदाबाद,

अहमदाबाद में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक लाख 30 हज़ार दर्शकों की क्षमता वाले नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप क्रिकेट का फ़ाइनल होने वाला है. पूरा शहर क्रिकेट के रंग में सराबोर है.
स्टेडियम के बाहर गुरुवार से ही भारतीय टीम की ब्लू जर्सी, कैप और झंडा बेचने वालों की दुकानें लग चुकी हैं.
स्टेडियम के पास रहने वाले लोगों ने तो लॉकर की सुविधा तक शुरू कर दी है, ताकि यहां मैच का लुत्फ़ उठाने आए लोग पैसे देकर अपना ज़रूरी सामान इन लॉकरों में रख सकें.
कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके पास भले ही फ़ाइनल का टिकट न हो, लेकिन वो स्टेडियम के बाहर आकर सेल्फ़ी ले रहे हैं. ये स्टेडियम क्रिकेट फ़ैंस के लिए एक पर्यटन स्थल जैसा बन गया है.
एक बुज़ुर्ग ने कहा, “हमने वर्ल्ड कप के फाइनल की टिकट नहीं ली है, लेकिन मैं अपने पोते को ये स्टेडियम दिखाने लाया हूं.”
वहीं जूनागढ़ से आए विरेन्द्रभाई ने बताया, “मुझे तो टिकट मिली नहीं, लेकिन यहां पर अभी से मेला लगा देखकर बहुत अच्छा लग रहा है. भारतीय टीम का हर खिलाड़ी बेहतरीन परफॉर्म कर रहा है. पूरी संभावना है कि भारत ही जीतेगा.”

आसमान छूते होटल के दाम
अहमदाबाद के ज़्यादातर होटल फ़ुल हो चुके हैं.
फ़ेडरेशन ऑफ़ होटेल्स एंड रेस्त्रां एसोसिएशन, गुजरात के प्रमुख नरेंद्र सोमाणी ने बीबीसी से कहा, “जब सेमीफ़ाइनल में भारत को जीत मिली, उस शाम से ही होटेल्स के ऑनलाइन बुकिंग फटाफट होने लगे थे. कमरों के किराए 6-7 गुना तक बढ़ चुके हैं.”
आम दिनों में होटल के जिन कमरों का किराया चार-पांच हज़ार रुपए प्रतिदिन था, वो अब 45-50 हज़ार रुपए तक पहुंच गया है.

एयरपोर्ट में भारी भीड़ की संभावना
विश्व कप फाइनल के कारण अहमदाबाद एयरपोर्ट पर भी भारी भीड़ होने की संभावना है.
सरदार वल्लभभाई पटेल एयरपोर्ट ने एक एडवाइज़री में यात्रियों से कहा है कि वो समय से काफ़ी पहले एयरपोर्ट पहुंच जाएं, ताकि सुरक्षा जांच और चेक-इन में मुश्किल न हो.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
टूर्स एंड ट्रैवल्स से जुड़े ए मोदी ने बीबीसी को बताया, “जिन यात्रियों ने हमारे ज़रिए बुकिंग कराई है हमने उनसे कहा है कि वो फ़्लाइट से चार घंटे पहले ही एयरपोर्ट पहुंच जाएं. होटल बुकिंग की बात करें तो अहमदाबाद के 50-60 किलोमीटर दायरे तक के सारे होटल बुक हो चुके हैं.”
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण एक्रोबेटिक टीम फ़ाइनल शुरु होने से पहले एक एयरशो करेगी.
स्टेडियम के बाहर मौजूद कई लोगों ने कहा कि भारत के जीतने की सूरत में पूरे अहमदाबाद में एक बार फिर दिवाली मनाई जाएगी.

इमेज स्रोत, ANI
सेंट्रल रेलवे का विशेष ट्रेन चलाने का एलान
इस बीच एएनआई ने बताया है कि मध्य रेलवे फ़ाइनल को देखते हुए 18 नवंबर की रात साढ़े 10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से गुजरात के अहमदाबाद तक एक विशेष ट्रेन चलाएगा.
यह ट्रेन सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
आज का कार्टून: डीप फ़ेक का टेंशन
तुर्की-जर्मनी रिश्ते पर इसराइल की छाया, बर्लिन में अर्दोआन का ठंडा स्वागत

इमेज स्रोत, Getty Images
इसराइल-हमास संघर्ष में तुर्की के रुख से जर्मनी से उसके रिश्ते सुधरने की उम्मीद एक बार फिर धूमिल दिखने लगी है.
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप्प अर्दोआन की जर्मनी यात्रा में इसके साफ संकेत मिले. शुक्रवार को अर्दोआन की जर्मनी की यात्रा के दौरान वहां खास उत्साह नहीं दिखा.
ना तो वहां अर्दोआन को चीयर करते लोग दिखे और ना जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टिनमिर अर्दोआन के साथ सार्वजनिक तौर पर सामने आए.
बर्लिन में जर्मनी और तुर्की का मैच भी होने वाला था. माना जा रहा था अर्दोआन मैच देखने पहुंचेंगे. लेकिन यहां भी वो नहीं दिखे. अर्दोआन अब जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर और चासंलर ओलाफ़ शोल्ज़ से मिलेंगे और डिनर में हिस्सा लेंगे.
इनके बीच, पिछली दो बैठकें बंद दरवाजे में हुई है और इस बारे में ज्यादा चर्चा से भी बचा गया है. दरअसल अर्दोआन और जर्मनी की हाल की सरकारों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
जर्मन सरकारों के प्रवक्ता उन्हें 'मुश्किल पार्टनर' करार दिया है. लेकिन 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद इसमें और तल्खी आ गई.
लेकिन 7 अक्टूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद इसमें और तल्खी आ गई. हमास के हमले के बाद अर्दोआन लगातार इसराइल की आलोचना करते रहे हैं.
उन्होंने हमास की ओर से इसराइलियों की हत्या और उन्हें बंधक बनाने की कार्रवाई की आलोचना करने से इनकार कर दिया था.
झारखंड में आईईडी धमाके में सीआरपीएफ के एक जवान की मौत, दो अन्य गंभीर,

इमेज स्रोत, Getty Images
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) ज़िले में नक्सल अभियान पर निकले सीआरपीएफ के तीन जवान आईईडी धमाके की चपेट में आ गए.
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस धमाके में सीआरपीएफ के एक जवान (संतोष उराँव) की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
राज्य के गुमला के रहने वाले उराँव सीआरपीएफ की 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता के सदस्य थे.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
एएनआई ने वहां के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के हवाले से बताया है कि धमाके में घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची भेजा गया है.

इमेज स्रोत, Ravi Prakash
इमेज कैप्शन, मृतक संतोष उराँव नक्सली सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए जंगल में आईईडी बिछा देते हें. कई बार आम लोग भी इसकी चपेट में आ जाते हैं.
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस घटना में मारे गए जवान संतोष उराँव को श्रद्धांजलि दी है और उनके परिजनों से मुलाकात की है.
सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर उन्होंने इस बारे में एक पोस्ट डाला है.
मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के शोक संतप्त परिजनों का ढाढ़स बंधाते हुए कहा- "आपकी मदद के लिए सरकार सदैव आपके साथ रहेगी."
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने भी राँची में उराँव को श्रद्धांजलि दी है.
क्रिकेट वर्ल्ड कप फ़ाइनल- अहमदाबाद की पिच की सबसे बड़ी परीक्षा
दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः एक और इसराइली बंधक का मिला शव, सुनिए प्रेरणा और मोहम्मद शाहिद से
छोड़िए YouTube पोस्टGoogle YouTube सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
हरियाणा में निजी नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण वाला क़ानून हाई कोर्ट में ख़ारिज

इमेज स्रोत, FACEBOOK/ MANOHAR LAL KHATTAR
हरियाणा में काम कर रही प्राइवेट कंपनियों में राज्य के निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का खट्टर सरकार का 2020 का फ़ैसला हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दिया है.
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट की दो जजों की खंडपीठ ने शुक्रवार को इससे संबंधित तीन साल पुराने क़ानून को असंवैधानिक क़रार दे दिया.
छोड़िए X पोस्ट, 1X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस क़ानून का विरोध करने वाली याचिका की पैरवी करने वाले वकील अक्षय भान ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बात की.
अक्षय भान ने बताया, ''हमने कई आधार पर इस क़ानून को हाईकोर्ट में चैलेंज किया था, जिसे मानते हुए सरकार ने इसे ख़ारिज कर दिया.''
छोड़िए X पोस्ट, 2X सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा ने हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि उसने हाईकोर्ट में इस केस की ठीक से पैरवी नहीं की.
उन्होंने कहा, "हाईकोर्ट द्वारा निजी कंपनियों में हरियाणा के मूल निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण को रद्द करना दिखाता है कि राज्य सरकार ने अदालत में इसका ठीक से बचाव नहीं किया. इससे यह भी साफ हो गया कि भाजपा-जजपा ने भ्रष्टाचार करने और राज्य को लूटने के लिए सरकार बनाई थी.''
श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने जय शाह को फ़ोन कर क्यों जताया खेद?

इमेज स्रोत, ANI
बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर अर्जुन रणतुंगा की टिप्पणी के बाद ख़बर है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति रनिल विक्रमसिंघे ने शाह को फोन करके खेद जताया है.
श्रीलंका के सबसे बड़े न्यूज़ एग्रीगेटर 'न्यूज़वायर' और वहां की जानी मानी न्यूज़ वेबसाइट 'कोलंबो गज़ट' ने एक ख़बर में यह जानकारी दी है.
इनके अनुसार, देश के पर्यटन मंत्री हरिन फर्नान्डो और ऊर्जा मंत्री कंचना विजशेखरा ने श्रीलंका की संसद को बताया है कि राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने गुरुवार को इस विवाद पर बातचीत करने के लिए जय शाह को फोन किया था.
हरिन फर्नान्डो ने कहा कि श्रीलंका क्रिकेट का संकट भारत को शामिल करके कूटनीतिक मामले में बदल गया है.
वहीं कंचना विजशेखरा ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' से किए एक पोस्ट में कहा कि अपनी संस्थाओं की कमी के लिए हम एशियाई क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन या दूसरे देशों पर उंगली नहीं उठा सकते. ऐसा करना ग़लत है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इससे पहले, 1996 में श्रीलंका की विश्व विजेता बनाने वाली टीम के कप्तान और फिर नेता बने अर्जुन रणतुंगा ने कहा था कि श्रीलंका के क्रिकेट को जय शाह 'चला' और 'बर्बाद' कर रहे हैं.
रणतुंगा का बयान भारत में चल रहे विश्व कप में श्रीलंका की टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद आया था.
टीम के ख़राब प्रदर्शन के बाद श्रीलंका की संसद ने क्रिकेट बोर्ड की गवर्निंग बॉडी को बर्ख़ास्त करने की मांग की. उसके बाद सरकार ने श्रीलंका क्रिकेट की गवर्निंग बॉडी को भंग कर दिया.
आईसीसी ने सरकार की इस कार्रवाई को बोर्ड के प्रशासन में दख़ल मानते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की सदस्यता निलंबित कर दी.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री का बयान- राज्य में दूसरा कोई दल जीतेगा तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी

इमेज स्रोत, ANI
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ. इस बीच राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दतिया ज़िले में एक बयान दिया है.
पत्रकारों से बात करते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "कमल का बटन (ईवीएम में) दबाइए, इसकी खुशियां हिंदुस्तान में मनती हैं. लेकिन दूसरा कोई दल जीतेगा, तो खुशियां पाकिस्तान में मनेंगी.''
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
उन्होंने कहा, ''इसके लिए आवश्यक है कि देशहित को सर्वोपरि मानते हुए कमल का बटन दबाइए. कमल का बटन मध्य प्रदेश में जब कोई व्यक्ति दबाएगा, तो सीमा पर सैनिक की बाजुएं मजबूत होंगी.
''पाकिस्तान में दहशत होगी कि मोदी जी जीत रहे हैं. कमल का बटन दबाते हैं तो आतंकवादियों में दहशत होती है.''
''कमल का बटन दबाते हैं, तो आवास आता है ग़रीब के लिए, शौचालय आता है ग़रीब के लिए, निशुल्क खाद्यान्न आता है मोदी जी के द्वारा.''
आज का कार्टून

विश्व कप का फ़ाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा?

इमेज स्रोत, ANI
विश्व कप का फ़ाइनल रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें विश्व कप के फ़ाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी.
दोनों ही टीमें हर चार साल पर होने वाले इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम करने की कोशिश करेगी.
हालांकि यहां दांव पर केवल विश्व कप की ट्रॉफी ही नहीं बल्कि भारी-भरकम पुरस्कार राशि भी लगी है.
इस विश्व कप को जीतने वाले को 40 लाख अमेरिकी डॉलर मिलेंगे. भारतीय रुपये में यह रकम लगभग 33 करोड़ रुपए होती है.
वहीं उपविजेता को 20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी 16.5 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि मिलेगी.
सेमीफ़ाइनल हारने वाले न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ़्रीका दोनों को आठ-आठ लाख डॉलर यानी 6.66 करोड़ रुपए की राशि मिली है.
लीग स्टेज से बाहर होने वाली सभी छह टीमों को एक-एक लाख डॉलर यानी 83 लाख रुपए मिले हैं.
इसके अलावा, लीग स्टेज पर सभी 10 टीमों के बीच खेले गए 45 मैचों की विजेता टीम को हर मैच जीतने पर 40 हज़ार डॉलर यानी 33 लाख रुपए दिए गए हैं.
कश्मीर ज़ोन पुलिस ने बताया- मुठभेड़ में मारे गए पांच चरमपंथी

इमेज स्रोत, ANI
जम्मू और कश्मीर के कुलगाम ज़िले में सुरक्षा कर्मियों के साथ शुक्रवार को हुए मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैय्यबा के पांच चरमपंथी मारे गए हैं. यह मुठभेड़ गुरुवार शाम (क़रीब 18 घंटे) से ही चल रही थी. कश्मीर ज़ोन पुलिस ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' से किए एक पोस्ट में यह जानकारी दी है.
छोड़िए X पोस्टX सामग्री की इजाज़त?चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इस पोस्ट के अनुसार, ''कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए हैं. इनके पास से अपराध में शामिल होने के सबूत बरामद हुए हैं.''
इससे पहले गुरुवार की शाम किए एक अन्य ट्वीट में पुलिस ने बताया था कि यह मुठभेड़ कुलगाम ज़िले के डीएच पोरा इलाके के समनो में हो रहा था.
वहीं समाचार एजेंसी पीटीआई ने कश्मीर ज़ोन के आईजी वीके बिर्डी ने बताया कि मारे गए चरमपंथियों के शव मिल गए हैं और इलाक़े को सुरक्षित बनाया जा रहा है.
उन्होंने यह भी बताया कि इन शवों को ड्रोन फुटेज के ज़रिए खोजा गया है.
LIVE: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर कैसा है माहौल?
LIVE: वर्ल्ड कप फ़ाइनल से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर कैसा है माहौल? ताज़ा हाल आप तक पहुंचा रहे हैं बीबीसी के तेजस वैद्य (वीडियो- पवन जायसवाल)
नेतन्याहू ने माना- आम लोगों की मौत कम करने में इसराइल विफल रहा

इमेज स्रोत, AFP
इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने बीबीसी के अमेरिका में सहयोगी चैनल सीबीएस को दिए इंटरव्यू में कहा है कि ग़ज़ा में चल रहे युद्ध में आम लोगों की ज़िंदग़ी की क्षति कम करने में इसराइली सेना विफल रही. हालांकि, उन्होंने इसके लिए हमास को ज़िम्मेदार बताया है.
नेतन्याहू ने कहा कि इसराइली सेना कोशिश कर रही है कि ग़ज़ा में आम लोगों को कम-से-कम क्षति पहुंचे, लेकिन वह कामयाब नहीं हुई.
इसराइली पीएम ने कहा कि उनकी सेना हमास को जड़ से मिटाने के लिए काम कर रही है, लेकिन यह समूह आम लोगों को 'मानव ढाल' बनाकर इस्तेमाल कर रहा है.
उन्होंने कहा, "एक और बात जो मैं कह सकता हूं कि हमारी कोशिश रहेगी कि कम-से-कम लोगों की मौत हो. यही हम करने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन दुर्भाग्य से हम सफल नहीं हुए."
नेतन्याहू ने सात अक्टूबर को इसराइल पर हमले के बाद हमास की ओर से बंधक बनाए गए लोगों पर भी प्रतिक्रिया दी.
नेतन्याहू ने कहा कि उनके पास मज़बूत संकेत हैं कि इन बंधकों को अल-शिफ़ा अस्पताल में रखा गया है और ये एक बड़ा कारण है कि इसराइली सेना इस अस्पताल में घुसी.
हालांकि, नेतन्याहू ने ये भी कहा कि जब बुधवार को उनकी सेना अस्पताल में घुसी तो कोई बंधक वहां नहीं था. उन्होंने दावा किया, "अगर वे थे तो उन्हें बाहर निकाल लिया गया."
उन्होंने ये भी कहा कि बंधक बनाए गए लोगों के बारे में जानकारी मिली है, लेकिन अभी जितना कम बताया जाए, उतना अच्छा होगा.
ज़िम्बाब्वे में हैजा फैलने के कारण आपातकाल की घोषणा

इमेज स्रोत, Reuters
ज़िम्बाब्वे की राजधानी हरारे में हैजा फ़ैलने की वजह से आपातकाल घोषित कर दिया गया है.
हैजा की वजह से अभी तक दर्जनों लोगों की मौत हो गई है और करीब 7000 संदिग्ध मामले मौजूद हैं.
हरारे के प्रशासन का कहना है कि पूरे शहर में हैजा तेज़ी से फैल रहा है. इसने साल 2008 की यादें ताज़ा कर दी हैं, जब हज़ारों लोगों की मौत हैजा की वजह से हुई थी.
मेयर आयन मैकोने के हवाले से स्थानीय मीडिया ने लिखा, "हमने हैजा की वजह से आपातकाल की घोषणा की है."
इंटरनेशनल फ़ेडरेशन ऑफ़ रेड क्रॉस (आईएफ़आरसी) के अनुसार स्वास्थ्य अधिकारी हैजा फैलने के बाद अस्पतालों में बढ़ती मरीज़ों की संख्या को नियंत्रित करने में संघर्ष कर रहे हैं.
आईएफ़आरसी ने ये भी कहा है कि इतने सारे मामलों को संभालने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों की कमी है. साथ ही हैजा को एक से दूसरे में फैलने से रोकने के उपायों की भी कमी है.
साफ़ पानी के अभाव की वजह से ज़िम्बाब्वे हाल के महीनों में जानलेवा हैजा से जूझ रहा है.
