'एहसान के तौर पर मुझे सेक्स ऑफ़र किया गया क्योंकि मैं एक विकलांग हूं'

एक महिला जो कैमरे की ओर देख रही है.

इमेज स्रोत, BBC NEWS

इमेज कैप्शन, होली का कहना है कि विकलांग लोगों के लिए सकारात्मक संबंधों को बेहतर नुमाइंदगी की ज़रूरत है
    • Author, गेम्मा डंस्टन
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

हॉली सिर्फ़ 16 साल की थीं जब किसी ने उनसे पूछा कि क्या वह सेक्स कर सकती हैं, क्योंकि वह विकलांग थीं. सालों तक उनसे कई तरह के सवाल पूछे गए जैसे क्या वो "रफ़ सेक्स" कर सकती हैं या ज़रूरत पड़ी तो व्हीलचेयर पर.

वो कहती हैं, "लोगों को लगता है कि वो लगभग एक बलिदान की तरह आपको सहारा दे रहे हैं. लेकिन सबसे बुरी बात ये है कि अब मैं इससे हैरान या अपमानित नहीं होती."

हॉली जो अब 26 साल की हैं. वे क्रोनिक दर्द और हाइपरमोबिलिटी सिंड्रोम से पीड़ित हैं. वे उन विकलांग महिलाओं में से एक हैं जिन्होंने डेटिंग और रिलेशनशिप के मामले में रूढ़िवादी विचारों और नकारात्मक छवि को चुनौती देने के लिए आवाज़ उठाई है.

होली ग्रेडर ने कहा कि यह ज़रूरी है कि विकलांग लोगों के लिए ख़ुशहाल रिश्तों का प्रतिनिधित्व किया जाए.

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

जब वो किशोरावस्था में थीं तो उन्होंने जेम्स को डेट करना शुरू किया था जो अब उनके पति हैं. 9 सालों तक जेम्स के साथ रहने के बाद इस साल के शुरुआत में दोनों ने शादी कर ली.

वो कहती हैं, "अक्सर मीडिया में दिखाया जाता है कि विकलांग लोगों की ज़िंदगी दुख भरी होती है, हम सिर्फ एक दुख की कहानी हैं."

वो आगे कहती हैं कि उन्होंने हमेशा अपने पति का साथ महसूस किया है लेकिन दूसरों द्वारा वही सोच महसूस किया जो पहले धारणा बनी हुई है.

उनका कहना है, "जब हम पहली बार साथ चले थे तब लोगों ने मुझसे कहा कि जब मेरी सेहत ख़राब होने लगेगी तो वह मुझे बोझ समझकर छोड़ देंगे."

हॉली और जेम्स अपनी शादी वाले दिन

इमेज स्रोत, RAM Photography & Film

इमेज कैप्शन, होली ने सितंबर में जेम्स से शादी की थी और उनका कहना है कि जेम्स ने हमेशा उनके स्वास्थ्य के मामले में उनका साथ दिया है

वो कहती हैं कि स्कूल में उनके ख़िलाफ़ लोगों ने धारणाएं बनाई थीं, जिसके बारे में कुछ ने उनके सामने आकर पूछा.

"जब व्हीलचेयर इस्तेमाल करने वालों की बात आती है तब बिना किसी भी संदेह के ज़्यादातर पहला सवाल यही होता है, क्या वह व्यक्ति सेक्स कर सकता है?"

वो बताती हैं कि स्कूल में उनके क्लास के लड़के उनसे निजी और ऐसे सवाल पूछते थे जिनका वह जवाब नहीं देना चाहती थीं.

वो कहती हैं, "मुझसे ऐसी चीज़ें पूछी गईं जैसे, क्या आप केवल व्हीलचेयर पर सेक्स कर सकते हो? क्या आपके हड्डियों के जोड़ ऊपर-नीचे हो जाएंगे? अगर मैं आपके साथ 'रफ़ सेक्स' करना चाहूं तो क्या मैं कर पाऊंगा?"

हॉली ने कहा कि सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें सेक्स के बारे में संदेश भेजते रहे हैं. उनसे कहा जाता था कि ये एक ऐसा ऑफर है जिसके लिए उन्हें 'भाग्यशाली' होनी चाहिए.

हॉली ने मीडिया में एक बेहतर सकारात्मक चीज़ होते देखी है. उन्होंने कहा कि सेक्स एजुकेशन कार्यक्रम में आइज़ैक गुडविन का किरदार एकमात्र अच्छा उदाहरण था जिसके बारे में उन्हें हाल ही में पता चला था.

निकोला

इमेज स्रोत, BBC News

इमेज कैप्शन, निकोला दृष्टिहीन हैं, उन्हें नाव चलाना, पैडलबोर्डिंग और घूमने का शौक है

कैरफ़िली की 38 वर्षीय निकोला थोमस दृष्टिहीन हैं.

वो कहती हैं, "लोग जो ज़्यादातर सामान्य चीज़ें पूछेंगे उनमें से एक यह है कि आप सेक्स कैसे करते हैं? यह इतना आक्रामक और निजी सवाल है कि एक तरह से हैरान करने वाला होता है."

निकोला न्यूरोमाइलाइटिस ऑप्टिका (एक ऑटोइम्यून बीमारी) से पीड़ित हैं. उन्होंने 15 साल पहले अपनी एक आँख की रोशनी खोई और 5 साल पहले दूसरे आंख की.

उनका कहना है, "कई सारे लोग दृष्टिहीन होने के कारण बाधाओं को देखते हैं और निश्चित रूप से में उन बाधाओं को तोड़ने वाली हूं."

निकोला को नाव चलाना, पैडलबोर्डिंग और घूमने का शौक है, उनकी अगली यात्रा हांगकांग की है.

पूर्वी एशिया की एक सड़क पर एक पुरुष और महिला किस कर रहे हैं

इमेज स्रोत, Nicola Thomas

इमेज कैप्शन, निकोला और उनके प्रेमी पॉल, एक साथ दुनिया घूमना पसंद करते हैं

निकोला ने जब अपनी आंखों की रोशनी खोई तब उनका एक बॉयफ्रेंड था लेकिन उनका रिश्ता टूट गया.

वो कहती हैं, "मुझसे ऐसा बर्ताव किया गया जैसे में कोई बोझ हूं, लोग कहते थे कि आप उसकी देखभाल करने वाले नहीं बन सकते, लेकिन मुझे देखभाल करने वाले की ज़रूरत नहीं थी."

उनका अब एक बॉयफ्रेंड है जो दृष्टिहीन है.

वो कहते हैं, "भले ही हम दोनों दृष्टिहीन हैं, हम अपना रास्ता ढूंढ के शहर का चक्कर लगाएंगे या अकेले डेट पर जाएंगे. हमें कोई चीज़ पीछे नहीं हटा पाती है."

निकोला ये भी कहती हैं कि जब उनमें कोई दिलचस्पी दिखाता है तो उन्हें ये उन्हें दकियानूसी लगता है.

वो बताती हैं, "सोशल मीडिया पर लोग संदेश भेजकर डेट के लिए पूछते हैं लेकिन जब मैं उनसे कहती हूं कि मैं देख नहीं सकती तो उनका रवैया बदल जाता है या वो अलग तरह का व्यवहार करने लगते हैं."

"आपके साथ निश्चित रूप से ऐसा बर्ताव किया जाएगा जैसे कि वो आपको सहारा दे रहे हैं. यह आपको तुरंत निराश कर देता है."

निकोला आगे कहती हैं, "लोग हमें बांधकर रखना चाहते हैं. मैं उस धारणा को तोड़ना चाहती हूं, मेरे पास एक ख़ुशहाल ज़िंदगी है."

व्हीलचेयर पर बैठी एक महिला
इमेज कैप्शन, "जब आप विकलांग होते हैं तो आप ग़रीबी से अच्छी तरह परिचित होते हैं लेकिन यह पैसे की क़ीमत से भी कहीं अधिक है, एक स्वस्थ रिश्ता निश्चित रूप से एक ग़रीबी है."

डिसेबिलिटी वेल्स की अधिकारी कैट वैटकिन्स कहती हैं कि विकलांग लोगों को उनकी यौन पहचान का पता लगाने का और बाक़ी लोगों की तरह रिश्ते बनाने का भी अधिकार है

वो कहती हैं, "विकलांग लोगों के लिए सेक्स और रिश्ते बनाने पर इतनी पाबंदी क्यों है? हमारे लिए खाना और सिर के ऊपर छत होने के अलावा भी बहुत कुछ है."

उनका मानना है, "अपनी ज़िंदगी को जीना और मज़े करना जीवन का एक हिस्सा है और विकलांग लोगों को लेकर इसके बारे में सही तरीक़े से पता नहीं चलता है."

कैट ने कहा कि लोग विकलांग महिलाओं को कैसे संदेश भेजते हैं, इसके उदाहरण सुनना "दुर्भाग्यवश सामान्य" है

उन्होंने कहा कि सेक्स टॉयस और दूसरी चीज़ें लोगों को आत्मविश्वास देने में मदद कर सकती हैं और उसमें मुख्यधारा की सेक्स वेबसाइट मदद करेगी.

"आपको ख़ुद सुखद रहना चाहिए और अपने शरीर को समझना चाहिए, जिससे आप लोगों को बता सकें कि ये किस तरह से होता है. ख़ुद से प्यार करना बेहद ज़रूरी है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)