पेरिस ओलंपिक का समापन, कौन रहा टॉप पर और भारत पायदान में कहां

इस समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज़ मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज़ मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे.

फ्रांस की राजधानी पेरिस में 26 जुलाई से शुरू हुए खेलों के 'महाकुंभ' ओलंपिक 2024 का रविवार को समापन हो गया है.

ओलंपिक समापन समारोह आधी रात को 12.30 बजे पेरिस के स्टेडियम में आयोजित हुआ.

इस समापन समारोह में अमेरिकन आर्टिस्ट बिली इलिश, स्नूप डॉग और रेड हॉट चिली पेपर्स ने परफॉर्म किया .

समापन समारोह में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ शामिल हुए.

समारोह के दौरान सभी विजेता खिलाड़ियों का सम्मान किया गया और ओलंपिक का झंडा लॉस एंजेलिस को सौंपा गया जो साल 2028 में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक का अगला मेज़बान है.

इस समारोह में भारत की ओर से ध्वजवाहक निशानेबाज़ मनु भाकर और हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश थे.

बीबीसी हिंदी का व्हाट्सऐप चैनल
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज़ शामिल हुए.

पदकों की दौड़ में अमेरिका सबसे उपर

पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज़) के साथ शीर्ष पर रहा है. जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर रहा.

पदक तालिका में तीसरे स्थान पर जापान रहा, जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड शामिल हैं.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

इस ओलंपिक में क़रीब 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला है.

टोक्यो में अमेरिका 39 गोल्ड के साथ शीर्ष पर था जबकि चीन 38 गोल्ड के साथ दूसरे नंबर पर था.

इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही.

पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में इस समय भारत 71वें स्थान पर है. तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत सात मेडल (जिसमें एक गोल्ड था) के साथ पदक तालिका में 48वें स्थान पर था.

ओलंपिक के दौरान कुश्ती के फ़ाइनल में महिला पहलवान विनेश फोगाट मैच के कुछ घंटों पहले 100 ग्राम वज़न बढ़े होने के कारण अयोग्य करार दी गईं. उन्हें कोई मेडल देने से भी इनकार कर दिया गया.

इस मामले में उनकी अपील पर अभी फै़सला होना बाकी है. अगर पक्ष में फै़सला आया तो भारत के सात पदक हो जाएंगे.

फोगाट ने अयोग्य घोषित किए जाने को कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन फ़ॉर स्पोर्ट्स में चुनौती थी और वो 13 अगस्त की शाम छह बजे तक अपना फै़सला देगा.

इस साल के ओलंपिक मुक़ाबले में पाकिस्तान 62 वें पायदान पर रहा है. उसे केवल एक गोल्ड मेडल मिला है.

पेरिस ओलंपिक 2024 की संपूर्ण पदक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें.

पेरिस ओलंपिक का समापन, तस्वीरें देखिए

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

पेरिस ओलंपिक

इमेज स्रोत, Getty Images

विनेश फोगाट

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तय सीमा से ज़्यादा वज़न होने की वजह से भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार दिया गया था.

कुछ ऐसे विवाद जिनकी रहेगी चर्चा

इस बार के ओलंपिक खेलों में भारतीय कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट के अयोग्य घोषित होने, मुक्केबाज़ ईमान ख़लीफ़ और लिन यू तिंग के साथ जेंडर विवाद और अर्मीनिया की जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स से कांस्य पदक छिन जाने के कुछ विवाद सुर्खियों में रहे.

कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट को कुछ ग्राम ज़्यादा वजन की वजह से ओलंपिक के फ़ाइनल मुक़ाबले में ठीक पहले डिसक्वालिफ़ाई कर दिया गया था.

विनेश फोगाट ने फाइनल में पहुंचकर सिल्वर मेडल पक्का कर लिया था, लेकिन 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज़्यादा होने पर उनको सिल्वर भी नहीं मिला.

महिला बॉक्सिंग के एक मैच में बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब अल्जीरिया की बॉक्सर ईमान खलीफ़ के ख़िलाफ़ रिंग में उतरीं इटली की बॉक्सर एजेंला करिनी ने 46 सेकेंड बाद ही मुक़ाबला छोड़ दिया.

खलीफ़ बाएं और लीन दाएं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, खलीफ़ बाएं और लीन दाएं

खलीफ़ पेरिस ओलंपिक की उन दो एथलीट्स में शामिल हैं जिन्हें पिछले साल जेंडर एलिजिबिलिटी टेस्ट में फेल होने के कारण वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर कर दिया गया था.

हालांकि दोनों को पेरिस ओलंपिक में खेलने की अनुमति दी गई और ईमान खलीफ़ ने अपने चीनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर गोल्ड मेडल जीता जबकी दूसरी खिलाड़ी ताइवान की मुक्केबाज़ लिन यू-तिंग ने भी पोलैंड की 20 वर्षीय मुक्केबाज़ जूलिया ज़ेरेमेटा को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

इस जेंडर विवाद का असर अगले लॉस एंजेलिस ओलंपिक पर भी पड़ सकता है, क्योंकि दोनों खिलाड़ी फिर रेस में होंगे.

तीसरा प्रमुख विवाद रहा आर्मेनियाई जिम्नास्ट जॉर्डन चाइल्स को लेकर जो शुरुआत में पांचवें स्थान पर रहीं लेकिन रोमानिया की ओलंपिक कमेटी ने अमेरिकी टीम के बताए स्कोर को चुनौती दी थी.

क्योंकि आर्मेनियाई जिम्नास्ट टीम के बताए अनुसार ही चाइल्स के स्कोर को 13.666 से 13.766 कर दिया गया था और वो पांचवें स्थान से तीसरे स्थान पर आ गई थीं.

लेकिन रोमानिया की जिम्नास्ट बारबोसू का स्कोर 13.7 था और उनकी ओर से इस फै़सले को चुनौती दी गई थी. जिसे बाद में कोर्ट ऑफ़ आर्बिट्रेशन ने स्वीकार कर लिया.

आइफ़िल टॉवर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पेरिस पुलिस ने रविवार को आइफ़िल टॉवर पर चढ़ने के कारण एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

आख़िरी दिन आइफ़िल टॉवर पर हंगामा

ओलंपिक के समापन समारोह के कुछ घंटे पहले एक व्यक्ति के आइफ़िल टॉवर पर चढ़ने की सूचना से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया.

पेरिस पुलिस ने बीबीसी को बताया, "ओलंपिक समापन समारोह से कुछ घंटे पहले रविवार को आइफ़िल टॉवर पर चढ़ने के कारण एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया."

हालांकि पुलिस ने बताया कि दोपहर को बिना शर्ट पहने एक व्यक्ति आइफ़िल टॉवर पर चढ़ता दिखाई दिया था, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई की.

पुलिस ने उस व्यक्ति के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी है.

सोशल मीडिया पर वीडियो में एक शर्टलेस व्यक्ति, ओलंपिक रिंग के ठीक ऊपर टॉवर पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है.

एक अन्य वीडियो में, उस आदमी को पुलिस ले जाती दिख रही है और उसके हाथ पीठ के पीछे बंधे हैं.

हालांकि समाचार एजेंसी एपी और सीएनएन ने पहले ख़बर दी थी कि इस घटना के कारण आइफ़िल टॉवर खाली कराया गया था, लेकिन बीबीसी इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं कर पाया.

यह आइकोनिक टॉवर उद्घाटन समारोह के केंद्र में था लेकिन रविवार के समापन समारोह में इसे शामिल नहीं किया गया है.

समापन समारोह में खिलाड़ियों की परेड हुई. इस समारोह में 45,000 वॉलंटियर ने हिस्सा लिया.

समारोह में पेरिस की मेयर एने हिडाल्गो ने ओलंपिक झंडे को लॉस एंजेलिस मेयर कैरेन बास को सौंपा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)