|
फ़ाइनल में बंगलौर की भिड़ंत हैदराबाद से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज रात आईपीएल का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की भिड़ंत हैदराबाद डेकन चार्जर्स के साथ होगी. ये दोनों वो टीमें हैं जो पिछले वर्ष आईपीएल के मुक़ाबलों में सातवें और आठवें नंबर पर थीं. हैदराबाद की टीम में जहां सबकी नज़र कप्तान एडम गिलक्रिस्ट के अलावा हर्शेल गिब्स, रोहित शर्मा पर होगी वहीं बंगलौर की टीम में कप्तान कुंबले के अलावा नवोदित सितारे मनीष पांडे और राहुल द्रविड़ से भी लोगों को उम्मीदें होंगी. वैसे दोनों टीमों के बीच आखिरी लीग मैच में बंगलौर ने हैदराबाद को मात दी थी. बंगलौर की टीम ने जहां चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है वहीं हैदराबाद की टीम ने सेमी फ़ाइनल में पहुंचने के लिए दिल्ली डेयरडेविल्स को मात दी थी. बंगलौर की टीम ने सेमीफाइनल को मिलाकर आखिर के लगातार पांच मैच जीते हैं और उनका मनोबल ऊंचा है जबकि हैदराबाद की टीम ने कई बार आखिरी क्षणों में जीत दर्ज की है. आईपीएल के दूसरे सत्र में कई वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और शीर्ष के बल्लेबाज़ों में गिलक्रिस्ट और हेडन जैसे खिलाड़ियों का नाम है जबकि गेंदबाज़ी मे कुंबले और मुरलीधरन का प्रदर्शन का नाम भी शामिल है. बंगलौर और हैदराबाद के फ़ाइनल में अगर गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ के बीच का मुक़ाबला देखा जाए बंगलौर के प्रवीण कुमार और कुंबले के सामने होंगे गिलक्रिस्ट, रोहित और हर्शल गिब्स. उधर हैदराबाद के आऱ पी सिंह की गेंदों पर निशाना लगाएंगे राहुल द्रविड़ और मनीष पांडे. बंगलौर के मनीष पांडे इस आईपीएल की खोज माने जा रहे हैं जिन्होंने सिर्फ़ दो मैच खेले हैं जिनमें एक में उन्होंने शतक लगाया और दूसरे मैच में भी बेहतरीन स्कोर बनाया. फ़ाइनल मैच के रोमांचक होने की उम्मीद सभी कर रहे हैं. जीतेगा कौन यह कहना मुश्किल होगा क्योंकि आईपीएल के दूसरे सत्र में कम से कम यह तय हो गया है कि क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है जिसमें हार जीत किसी की भी हो सकती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें साल में दो आईपीएल टूर्नामेंट की योजना23 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली और हैदराबाद के बीच पहला सेमीफ़ाइनल22 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया21 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया 19 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता ने चेन्नई को हराया18 मई, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की रोमांचक जीत17 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर17 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||