|
दिल्ली और हैदराबाद के बीच पहला सेमीफ़ाइनल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
करीब डेढ़ महीने से चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार शाम को पहला सेमीफ़ाइनल मैच खेला जाएगा. ये मैच डेल्ही डेयरडेविल्स यानी दिल्ली और डेक्कन चार्जर्स यानी हैदराबाद की टीमों के बीच प्रिटोरिया में होगा. दूसरा सेमीफ़ाइनल शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच होगा. चेन्नई की टीम पिछली बार उपविजेता रही थी. अंक तालिका में दिल्ली की टीम सबसे ऊपर है. चौदह मैचों में से 10 मैच जीतकर उसने 20 अंक अर्जित किए हैं. वहीं चेन्नई की टीम के कुल 17 अंक हैं तो बंगलौर ने 16 अंक जुटाए हैं. सेमीफ़ाइनल
हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों के पास 14-14 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से हैदराबाद की टीम आख़िरी चार में जगह बनाने में सफल रही. गुरुवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने डेक्कन चार्जर्स को 12 रनों से हराया. जबकि डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया. भारत के युवा खिलाड़ी मनीष पांडे ने अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स के लिए नाबाद 114 रन बनाए. इस सीज़न में शतक लगाने वाले ये पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. पिछली बार की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है. कुछ दिन पहले हुए एक बड़े उलटफेर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को 75 रनों से मात दी थी. हालाँकि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस जीत का कोई फ़ायदा नहीं मिला क्योंकि वे काफ़ी पहले से ही सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. कोलकाता ने 14 मैचों में से केवल तीन मैच ही जीते. आईपीएल का फ़ाइनल 24 मार्च को जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर ने डेकन चार्जर्स को हराया21 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेयरडेविल्स ने मुंबई को मात दी21 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया 19 मई, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान आईपीएल से बाहर20 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||