BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 22 मई, 2009 को 03:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली और हैदराबाद के बीच पहला सेमीफ़ाइनल
डेल्ही डेयरडेविल्स

करीब डेढ़ महीने से चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार शाम को पहला सेमीफ़ाइनल मैच खेला जाएगा.

ये मैच डेल्ही डेयरडेविल्स यानी दिल्ली और डेक्कन चार्जर्स यानी हैदराबाद की टीमों के बीच प्रिटोरिया में होगा.

दूसरा सेमीफ़ाइनल शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के बीच होगा. चेन्नई की टीम पिछली बार उपविजेता रही थी.

अंक तालिका में दिल्ली की टीम सबसे ऊपर है. चौदह मैचों में से 10 मैच जीतकर उसने 20 अंक अर्जित किए हैं.

वहीं चेन्नई की टीम के कुल 17 अंक हैं तो बंगलौर ने 16 अंक जुटाए हैं.

सेमीफ़ाइनल

अंक तालिका
दिल्ली 20
चेन्नई 17
बंगलौर 16
हैदराबाद 14

हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों के पास 14-14 अंक थे लेकिन बेहतर रन रेट होने की वजह से हैदराबाद की टीम आख़िरी चार में जगह बनाने में सफल रही.

गुरुवार को हुए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने डेक्कन चार्जर्स को 12 रनों से हराया. जबकि डेल्ही डेयरडेविल्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हरा दिया.

भारत के युवा खिलाड़ी मनीष पांडे ने अपनी टीम रॉयल चैंलेजर्स के लिए नाबाद 114 रन बनाए. इस सीज़न में शतक लगाने वाले ये पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

पिछली बार की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स पहले ही प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है.

कुछ दिन पहले हुए एक बड़े उलटफेर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान को 75 रनों से मात दी थी.

हालाँकि कोलकाता नाइट राइडर्स को इस जीत का कोई फ़ायदा नहीं मिला क्योंकि वे काफ़ी पहले से ही सेमीफ़ाइनल की रेस से बाहर हो गई थी. कोलकाता ने 14 मैचों में से केवल तीन मैच ही जीते.

आईपीएल का फ़ाइनल 24 मार्च को जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा.

आईपीएलआईपीएल 2009
दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे आईपीएल 2009 के बारे में जानने के लिए क्लिक करें.
पीटरसनकितनी लगी बोली....
आईपीएल के दूसरे सीज़न में किस खिलाड़ी पर लगी कितनी बोली?
आईपीएल 2009 की टीमेंआईपीएल की टीमें
आईपीएल 2009 की प्रमुख टीमों और खिलाड़ियों के बारे में जानें.
राजस्थान रॉयल्सआईपीएल के रिकॉर्ड
आईपीएल 2008 में बने रिकॉर्डों पर नज़र डालने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>