|
पूर्व चैंपियन राजस्थान आईपीएल से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स ने पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को हरा कर उसे आईपीएल टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. लक्ष्मी रतन शुक्ला मैन ऑफ़ द मैच रहे. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में सिर्फ़ 101 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की शुरुआत भी बेहद ख़राब रही लेकिन लक्ष्मी रतन शुक्ला की बेहतरीन पारी के बूते उसने चार विकेट से मैच जीत लिया. सेमीफ़ाइनल में पहुँचने के लिए राजस्थान को यह मैच हर हाल में जीतना था लेकिन उसके बल्लेबाज़ों ने निराश किया. हालांकि 101 के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय कोलकाता के पाँच विकेट महज 37 रनों पर गिर गए थे. सौरभ गांगुली बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे और उसके तुरंत बाद कप्तान ब्रैंडन मैकुलम भी नौ रन बनाकर चलते बने. मुनाफ़ पटेल और बोथा ने ब्रैड हॉज और यशपाल सिंह को भी दहाईं का आँकड़ा पार नहीं करने दिया. लेकिन छठे नंबर पर उतरे लक्ष्मी रतन शुक्ला ने 46 गेंदों पर नाबाद 48 रन बनाकर टीम की नैया पार लगा दी. इससे पहले राजस्थान के बल्लेबाज़ों ने बेहद ख़राब शॉट खेल कर अपने विकेट गँवाए और तीन तो रन आउट हो गए. नमन ओझा ने सबसे ज़्यादा 22 रन बनाए जबकि कप्तान शेन वॉर्न ने 18 रन बनाए. रवींद्र जाडेजा और नीरज पटेल ने 14-14 रनों का योगदान दिया. कोलकाता की ओर से चार्ल्स लैंगवेल्ट ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन विकेट झटके. | इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर ने दिल्ली को दोबारा हराया 19 मई, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता ने चेन्नई को हराया18 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर17 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||