|
राजस्थान को हराकर दिल्ली शीर्ष पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली डेयरडेविल्स ने आईपीएल के एक मैच में राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में तीन विकेट पर 150 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 136 रनों पर आउट हो गई. दिल्ली की शुरुआत एक बार फिर ख़राब रही और उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर बहुत जल्दी आउट हो गए लेकिन उसके बाद एबी डिविलियर्स ने ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की और अकेले 79 रन बनाए. डिविलियर्स और दिलसशा ने मिलकर दूसरे तीसरे विकेट की साझेदारी में 87 रन बनाए. इससे पहले सहवाग ने मात्र दो और गंभीर ने आठ रन बनाए. डिविलियर्स ने मात्र 55 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाए जबकि दिलशान ने 41 गेंदों में एक चौके की मदद से 33 रनों का योगदान किया. कार्तिक ने 11 गेंदों में 23 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल था. दिल्ली के 150 रनों के जवाब में राजस्थान अच्छी शुरुआत भी नहीं कर पाया और उसका पहला विकेट एक रन पर ही गिर गया. ग्रेम स्मिथ बिना खाता खोले आउट हुए जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज़ क्विनी मात्र छह रन बना पाए. इसके बाद बोथा और जडेजा ने पारी संभाली लेकिन जब स्कोर 79 रन पर था तो राजस्थान का चौथा विके गिरा जडेजा के रुप में. जडेजा ने 24 रन बनाए जिसके बाद पठान मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए. एक छोर पर बोथा अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन 37 रन के निजी स्कोर पर वो भी आउट हो गए. इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई हालांकि 11 वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए मुनाफ़ पटेल ने 23 रन बनाए. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया एशियाई खेलों में अब क्रिकेट भी13 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में13 मई, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में बंगलौर की चेन्नई पर जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान की मुंबई पर रोमांचक जीत14 मई, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब ने दिल्ली को छह विकेट से हराया15 मई, 2009 | खेल की दुनिया शोएब अख़्तर प्रशिक्षण शिविर से बाहर 15 मई, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की रोमांचक जीत17 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||