|
रोमाँचक मैच में बंगलौर की चेन्नई पर जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के एक रोमाँचक और उलटफेर वाले मैच में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को दो विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए चेन्नई की टीम ने कुल 129 रन जोड़े थे जिसके जवाब में बंगलौर की टीम ने दो गेंदें बाक़ी रहते लक्ष्य पा लिया. चेन्नई का पहला विकेट चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर गिरा मगर उस समय तक ताबड़तोड़ 32 रन बन चुके थे. मुरली विजय ने उस समय पाँच रन बनाए थे और उन्हें ज्याक कालिस की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने कैच आउट किया. चेन्नई की ओर से सिर्फ़ मैथ्यू हेडन ही सफल रहे जिन्होंने 38 गेंदों में पाँच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. उनके अलावा सिर्फ़ दो ही खिलाड़ी दहाई का आँकड़ा पार कर सके. सुरेश रैना ने 12 रन बनाए जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 18 रन जोड़े. चेन्नई की शुरुआत देखकर लगा था कि वो ऊँचा स्कोर खड़ा करेंगे मगर पूरी टीम 19 ओवर चार गेंदों में 129 पर सिमट गई. अनिल कुंबले, विनय कुमार और ज्याक कालिस ने दो-दो विकेट चटकाए. बंगलौर की पारी
इसके बाद बंगलौर की पारी की शुरुआत भी धीमी रही और उन्होंने 30 रन के स्कोर पर ही तीन विकेट गँवा दिए थे मगर उसके बाद रॉस टेलर और विराट कोहली ने 56 रन जोड़े. कोहली 35 गेंदों में 38 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े. मगर टीम को जीत की दहलीज़ तक पहुँचाया 'मैन ऑफ़ द मैच' रॉस टेलर ने. उन्होंने 46 रन बनाए. बंगलौर की टीम को अंतिम दो ओवरों में जीत के लिए 17 रन बनाने थे. इसके बाद गेंद मिली लक्ष्मीपति बालाजी को और उनके ओवर की पहली ही गेंद पर प्रवीण कुमार ने छक्का दे मारा. इसके बाद दो गेंदें रहते हुए बंगलौर की टीम ने जीत दर्ज कर ली. | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली डेयरडेविल्स सेमीफ़ाइनल में13 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराया12 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी12 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की करारी हार11 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स10 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम10 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||