BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 10 मई, 2009 को 18:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली की टीम ने फिर दिखाया दम
डी वेलियर्स

दक्षिण अफ़्रीका में जारी इंडियन प्रीमियर लीग में एक बार फिर डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम ने अपना दम दिखाया और शानदार जीत हासिल की.

कोलकाता नाइटराइडर्स को सात विकेट से धूल चटा कर डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम शीर्ष स्थान पर पहुँच गई है.

जोहानेसबर्ग में हुए एकतरफ़ा मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने हर क्षेत्र में अपना दम दिखाया. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाए.

जवाब में डेल्ही डेयरडेविल्स ने 18वें ओवर में ही तीन विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल करके अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया.

नौ मैचों में डेयरडेविल्स के 14 अंक हैं. जबकि कोलकाता की टीम 10 मैचों में सिर्फ़ तीन अंक के साथ सबसे नीचे है.

ख़राब बल्लेबाज़ी

कोलकाता की टीम की बल्लेबाज़ी बहुत ख़राब रही. नौ रन पर ही उसके तीन बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे.

सौरभ गांगुली ने अच्छी पारी खेली

पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने सर्वाधिक 44 रन बनाए जबकि अजित अगरकर ने 39 रनों का योगदान दिया.

दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने तीन विकेट लिए. आशीष नेहरा और डर्क नैनेस को दो-दो विकेट मिले.

जवाब में डेल्ही डेयरडेविल्स ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट की साझेदारी में 53 रन बने. गौतम गंभीर 18 रन बनाकर आउट हुए.

डेविड वॉर्नर 36 रन बनाकर आउट हुए. एबी डी वेलियर्स की शानदार बल्लेबाज़ी जारी है. वे 40 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि दिनेश कार्तिक 17 पर नाबाद रहे.

डेल्ही डेयरडेविल्स ने तीन विकेट के नुक़सान पर ही 17.1 ओवर में जीत हासिल कर ली.

इससे जुड़ी ख़बरें
चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर
09 मई, 2009 | खेल की दुनिया
राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत
07 मई, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>