|
मुंबई इंडियंस से हार गए रॉयल चैलेंजर्स | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रविवार का दिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के नाम रहा. मुंबई इंडियंस की टीम ने रविवार को बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को हरा दिया. लीग में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी थी पर पिछले कुछ मैच वे हारते आ रहे थे. दिल्ली और डेक्कन चार्जर्स से हार चुकी टीम के लिए रविवार की जीत एक राहत थी. हालांकि सचिन तेंदुलकर पोर्ट एलिज़ाबेथ में सेंट जॉर्ज पार्क के मैदान पर बिना खाता खोले ही लौट गए पर उनकी टीम 16 रनों से जीत दर्ज करने में क़ामयाब रही. मुंबई इंडियंस ने रविवार को दो विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए और एक मज़बूत लक्ष्य बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के सामने रखा. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम सात विकेट खोकर कुल 141 रनों के स्कोर पर सिमट गई. मुक़ाबला रविवार को मैच का टॉस जीता मुंबई इंडियंस ने और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. अभी बल्लेबाज़ी के लिए जयसूर्या और सचिन पिच पर आए ही थे कि पाँच रनों के साधारण स्कोर पर टीम को पहला झटका लग गया और सचिन बिना कोई रन बनाए लौट गए. इसके बाद आए एएम रहाने जिन्होंने पारी को संभाला, जयसूर्या के साथ खेल को आगे खींचा और एक अर्धशतक की बदौलत 62 रनों का शानदार योगदान दिया. इस दौरान जयसूर्या 36 गेंदों पर 29 रनों के योगदान देकर लौट चुके थे. उनकी जगह आए ड्यूमिनी ने रहाने के साथ गजब के तालमेल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक के साथ 59 रनों का योगदान दिया. इस तरह टीम रॉयल चैलेंजर्स के सामने जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य रख पाने में क़ामयाब रही. हार गए चैलेंजर्स मुंबई इंडियंस की ओर से रखे गए इस लक्ष्य को भेदने के लिए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने कालिस और कोहली को उतारा. कालिस 12 रन ही बना पाए थे कि कुलकर्णी ने उन्हें लपक लिया. इसके बाद आए उथप्पा और चार रन के साधारण स्कोर पर उनकी भी वापसी हो गई. कोहली भी 20 रन ही बना पाए. इसके बाद टेलर और द्रविड़ आए. पर द्रविड़ 10 रन ही स्कोर में जोड़ पाए. टेलर भी 16 रन बनाकर मलिंगा की गेंद के शिकार हो गए. वान और विनय कुमार महज तीन और सात रनों पर सिमटकर चले गए. सराहनीय रहा तो बस वाउचर का प्रदर्शन. वाउचर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. दो रनों से अर्धशतक से चूके और नाबाद रहे. अनिल कुंबले भी केवल सात रन का योगदान दे पाए पर तबतक 20 ओवरों का खेल सिमट चुका था और टीम 141 के स्कोर के साथ पिछड़ चुकी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब किंग्स ने उड़ाया चार्जर्स का फ्यूज़09 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की टीम फिर शीर्ष पर09 मई, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर08 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को धोया06 मई, 2009 | खेल की दुनिया धोनी की शीर्ष रैंकिंग बरक़रार05 मई, 2009 | खेल की दुनिया बंगलौर की लगातार तीसरी जीत03 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||