|
मुंबई को हराकर दिल्ली शीर्ष पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अच्छी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को ईस्ट लंदन में हुए मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम ने उसे सात विकेट से मात दी. इस जीत के साथ ही दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुँच गई है. डेल्ही डेयरडेविल्स को जीत के लिए सिर्फ़ 117 रनों का लक्ष्य मिला था, जो उसने 19वें ओवर में ही तीन विकेट के नुक़सान पर हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया लेकिन उनकी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. सिर्फ़ एक रन पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट चुके थे. सनत जयसूर्या की जगह टीम में शामिल ल्यूक रॉन्ची बिना कोई रन बनाए रन आउट हो गए. तो जेपी ड्यूमिनी भी अपना खाता नहीं खोल पाए. सचिन तेंदुलकर ने पीनल शाह के साथ मिलकर पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन सचिन के 15 रन पर रन आउट होते ही एक बार फिर मुंबई की टीम की मुश्किलें बढ़ गई. मुश्किल थोड़े-थोड़े अंतराल पर मुंबई इंडियंस के विकेट गिरते रहे. बाद में ड्वेन ब्रैवो ने 35 रनों की पारी खेलकर स्कोर को 116 तक पहुँचाने में मदद की.
अभिषेक नायर ने 18 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 116 रन बनाकर आउट हो गई. डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से रजत भाटिया ने तीन विकेट लिए. नैनेस और आशीष नेहरा को दो-दो विकेट मिले. दिल्ली की टीम को 20 ओवर में 117 रनों का लक्ष्य मिला. टीम ने धीमी लेकिन सधी हुई शुरुआत की. डेल्ही डेयरडेविल्स को पहला झटका 42 रन पर लगा जब डेविड वॉर्नर 21 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान गौतम गंभीर 19 और तिलकरत्ने दिलशान 17 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन एबी डी वेलियर्स ने मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने नाबाद 50 रन बनाए और अपनी टीम को 19वें ओवर में ही जीत दिला दी. | इससे जुड़ी ख़बरें हेडन की धमाकेदार पारी से चेन्नई जीता07 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स की शानदार जीत07 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को धोया06 मई, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब को हराया05 मई, 2009 | खेल की दुनिया दिल्ली डेयरडेविल्स ने कोलकाता को पीटा05 मई, 2009 | खेल की दुनिया विश्व कप के लिए टीम की घोषणा04 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान को दो हफ़्ते प्रशिक्षण की सलाह04 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई सुपर किंग्स: लगातार तीसरी जीत04 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||