|
चेन्नई सुपर किंग्स: लगातार तीसरी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के मुक़ाबले में डेक्कन चार्जर्स को 78 रनों से हरा दिया है. किंग्स के लिए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद 58 रन बनाए. इस लगातार तीसरी जीत के साथ अंक-तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम शीर्ष पर पहुँच गई है. सोमवार को ईस्ट लंदन के बफ़ैलो पार्क में हुआ मैच एकतरफ़ा रहा. टॉस जीत कर पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट खो कर 178 रन बनाए. जवाब में डेक्कन चार्जर्स की टीम 100 रन ही जुटा पाई. मैथ्यू हेडेन ने चेन्नई सुपर किंग्स को अच्छी शुरुआत दी. वे 26 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी को उन्होंने तीन छक्कों और पाँच चौकों से सजाया. इसके बाद क्रमश: मुरली विजय(31) और सुरेश रैना(32) आउट हुए. कप्तान धोनी ने सर्वाधिक रन बनाए. वे 37 गेंदों पर 58 रन बना कर नाबाद रहे. जकाती की मारक बॉलिंग चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार पारी के बाद जीत के लिए 179 के लक्ष्य को देख कर ही जैसे डेक्कन चार्जर्स के बल्लेबाज़ घबरा गए.
हैदराबाद की टीम के स्कोर कार्ड में सिर्फ़ 1 रन ही था जब उसके तीन सूरमा बल्लेबाज़ आउट हो गए. गिलक्रिस्ट, गिब्स और लक्ष्मण तीनों ही बिना खाता खोले पैवेलियन वापस लौटे. डेक्क्न चार्जर्स के बल्लेबाज़ों में सिर्फ़ डी स्मिथ ही ठीक से खेले. उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 49 रन बनाए. उनकी पारी में दो चौके और पाँच छक्के लगे. उनके अलावा रोहित शर्मा(21) और टी सुमन(17) रन ही चल पाए. अंतत: 15वें ओवर में डेक्कन चार्जर्स की टीम 100 रन बना कर ऑल आउट हो गई. ये हैदराबाद की टीम की लगातार तीसरी हार थी. बायें हाथ के स्पिन शादाब जकाती ने डेक्कन चार्जर्स पर कहर बरपाया. उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें बंगलौर की लगातार तीसरी जीत03 मई, 2009 | खेल की दुनिया जीत को तरसते कोलकाता की फिर हार03 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार दूसरी हार02 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई ने दिल्ली की टीम को मात दी02 मई, 2009 | खेल की दुनिया युवराज के हैट्रिक पर बंगलौर भारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||