|
डेक्कन चार्जर्स की लगातार दूसरी हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीज़न-2 में एक समय लगातार मैच जीत रही डेक्कन चार्जर्स की टीम लगातार दूसरा मैच हार गई है. पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुए मैच में पिछले साल की विजेता राजस्थान रॉयल्स की टीम ने डेक्कन चार्जर्स को तीन विकेट से मात दी. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में पाँच विकेट पर 141 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने संकट से उबरते हुए सात विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. तेज़ी से 24 रन बनाने और 19 रन देकर एक विकेट लेने वाले यूसुफ़ पठान को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. बल्लेबाज़ी डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. लेकिन उनकी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. गिब्स आठ रन बनाकर आउट हो गए तो बिलाखिया सिर्फ़ एक रन बना पाए.
लेकिन गिलक्रिस्ट जमे रहे और 39 रन बनाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद रोहित शर्मा और टी सुमन ने न सिर्फ़ पारी संभाली बल्कि तेज़ी से रन भी बटोरे. टी सुमन 41 रन पर नाबाद रहे जबकि रोहित शर्मा ने 38 रनों की पारी खेली. निर्धारित 20 ओवर में डेक्कन चार्जर्स ने पाँच विकेट पर 141 रन बनाए. जवाब में राजस्थान रॉयल्स की काफ़ी ख़राब शुरुआत हुई. सिर्फ़ एक रन पर उसके दोनों सलामी बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. ख़राब शुरुआत ग्रैम स्मिथ और असनोदकर अपना खाता भी नहीं खोल पाए. और तो और नमन ओझा भी शून्य पर ही आउट हुए और स्कोर था तीन विकेट पर तीन रन.
कार्सेलडाइन और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली. लेकिन जडेजा 12 रन बनाकर ही आउट हो गए. कार्सेलडाइन 39 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान शेन वॉर्न ने अभिषेक राउत के साथ तेज़ी से रन बटोरे लेकिन इसी चक्कर में आउट भी हो गए. वॉर्न ने 21 रन बनाए. यूसुफ़ पठान ने अपने ही अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और 14 गेंद पर 24 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के दरवाज़े तक पहुँचा दिया. राउत 36 पर नाबाद रहे और दो गेंद रहते ही राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य हासिल कर लिया. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया युवराज के हैट्रिक पर बंगलौर भारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की पहली हार30 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया शाहरुख़ ख़ान स्वदेश लौटे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||