|
युवराज के हैट्रिक पर बंगलौर भारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
युवराज सिंह ने आईपीएल के इस सीज़न में पहला हैट्रिक लिया और फिर तूफ़ानी पारी खेली लेकिन फिर भी पंजाब की टीम रॉयल चैलेंजर्स के हाथों आठ रनों से मात खा गई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में नौ विकेट पर 145 रन बनाए. इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तीन विकेट हाथ होने के बावजूद सिर्फ़ 137 रन बना सकी. जिस अंदाज़ में कप्तान युवराज सिंह ने लक्ष्य का पीछा करना शुरु किया तो लगा कि मुक़ाबला जल्दी ही समाप्त हो जाएगा लेकिन उनके आउट होते ही टीम दबाव में आ गई. युवराज ने चार छक्कों और तीन चौकों की सहायता से 34 गेंदों पर 50 रन बनाए और पहले विकेट के लिए करण गोयल के साथ 70 रनों की साझीदारी की. युवराज को अनिल कुंबले ने चलता किया. करण गोयल बीस रन बनाकर वान डार मर्व के हाथों लपके गए. इसके बाद साइमन कैटिच रन आउट हो गए और फिर विकेट गिरते गए. कुमार संगकारा ने 17 और महेला जयवर्धने ने 19 रनों की पारी खेल कर मुक़ाबले को दिलचस्प बनाने की कोशिश की. बीसवें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर पंजाब को जीतने के लिए नौ रन बनाने थे लेकिन प्रवीण कुमार की सधी गेंदबाज़ी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. युवी की हैट्रिक रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर का कोई इकलौता बल्लेबाज़ बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सका लेकिन सभी ने कुछ न कुछ योगदान देकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया.
युवराज ने हैट्रिक लेकर बंगलौर की टीम को एक समय संकट में डाल दिया लेकिन आख़िर में वान डार मर्व ने 19 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम का स्कोर 145 पर पहुँचा दिया. युवराज ने 12 वें ओवर की आखिरी दो गेंदों पर रॉबिन उथप्पा और जैक कैलिस को आउट किया. उसके बाद वह 14 वां ओवर करने आए और पहली ही गेंद पर मार्क बाउचर को आउट करके हैट्रिक हासिल कर लिया. ओपनर जेसी राइडर तो पहले ही ओवर में पठान का शिकार हो गए थे. उसके बाद भी विकेट लगातार गिरते रहे. किंग्स इलेवन की ओर से यूसुफ़ अब्दुल्ला ने फ़िर शानदार गेंदबाज़ी की और चार ओवरों में 36 रन देकर चार विकेट हासिल किए. | इससे जुड़ी ख़बरें कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की पहली हार30 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया शाहरुख़ ख़ान स्वदेश लौटे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में राजस्थान की जीत28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||