|
तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का बल्ला इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में एक बार फिर बोला और कुछ इस क़दर बोला कि उसने मुंबई इंडियंस को कोलकाता पर 92 रनों से जीत दिलवा दी. मुंबई की टीम ने आईपीएल के 10वें दिन और 17वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट के नुक़सान पर 187 रन बनाए थे. इस स्कोर में प्रमुख योगदान था मुंबई की टीम की सलामी जोड़ी का. सचिन तेंदुलकर और सनत जयसूर्या की इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 127 रन जोड़े थे. 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर जब सचिन तेंदुलकर आउट हुए तब वो 45 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 68 रन बना चुके थे. उनकी इसी पारी ने उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब भी दिलाया. उन्हें लक्ष्मी रतन शुक्ला की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. तेंदुलकर का विकेट गिरने के बाद हरभजन सिंह आए और उन्होंने आठ गेंदों में 18 रन बनाए मगर वो ब्रैड हॉज की गेंद पर अजंता मेंडिस के हाथों कैच आउट हुए. इसके बाद जयसूर्या ने कुछ देर और ज़ोरदार बल्लेबाज़ी की और वो 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए. इन खिलाड़ियों के आउट होने के बाद मुंबई की पारी की रफ़्तार थोड़ी धीमी हुई और टीम कुल 187 रन बना सकी. कोलकाता की पारी
कोलकाता की टीम एक बार फिर संघर्ष करती नज़र आई. पहला विकेट आठ रन के स्कोर पर कप्तान मैकलम के रूप में गिरा. उन्होंने छह गेंदों का तो सामना किया मगर रन बना सके सिर्फ़ एक. पूरी कोलकाता की टीम में से सिर्फ़ तीन ही खिलाड़ी थे जो दहाई का आँकड़ा छू सके. तीन खिलाड़ी बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौट गए. क्रिस गेल ने 12 और ब्रैड हॉज ने 24 रन बनाए. मगर कोलकाता की ओर से सिर्फ़ एक ही खिलाड़ी था जिसके विकेट पर रहते तक कोलकाता टीम को जीत की उम्मीद थी और वो थे सौरभ गांगुली. गांगुली ने 30 गेंदों में तेज़ी से 34 रन बनाए. इसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. जब टीम का स्कोर 80 रन था उस समय गांगुली के रूप में चौथा विकेट गिरा और उसके बाद सिर्फ़ अगले 15 रन में पूरी टीम पैवेलियन में थी. कोलकाता की ओर से लक्ष्मी रतन शुक्ला ने और मुंबई की ओर से लसित मलिंगा और अभिषेक नायर ने तीन-तीन विकेट लिए. मुंबई की टीम को चार मैचों में दो में जीत और एक में हार मिली है जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. इस तरह वो इस मैच के बाद तीसरे नंबर पर है. वहीं कोलकाता की टीम पाँच मैच खेल चुकी है जिसमें से उसे सिर्फ़ एक में ही जीत मिली है. वो तीन मैच हार चुकी है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था. कोलकाता की टीम छठे स्थान पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी को कारण बताओ नोटिस24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया22 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||