|
किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल के लीग मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स को 27 रनों से हरा दिया है. इरफ़ान पठान ने हरफ़नमौला प्रदर्शन किया. पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन की ओर से कुमार संगकारा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. एक तरफ़ से जहां विकेट गिरते जा रहे थे, वहीं संगकारा ने आक्रमण के साथ-साथ धैर्य का भी परिचय दिया. टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में 139 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम पूरे बीस ओवर खेल कर मात्र सात विकेट पर 112 रन बना सकी. रॉयल्स की ओर से रविंदर जडेजा (37) और कप्तान शेन वार्न (नाबाद 34) को छोड़कर कोई नहीं टिक सका. दूसरे ही ओवर में दो विकेट चटकाने वाले इरफ़ान ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए. रायल्स की शुरुआत बेहद खराब रह. इरफान ने पारी के दूसरे और अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर स्वप्निल असनोडकर को पैवेलियन भेजा जिसका कैच मिड ऑन पर रमेश पोवार ने लपका. | इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेविस कप के लिए भारत आने से इनकार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पठान ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||