|
आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तिलकरत्ने दिलशान की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण डेल्ही डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. डेल्ही डेयरडेविल्स को जीत के लिए 20 ओवरों में 150 रनों का लक्ष्य मिला था. डेयरडेविल्स ने चार विकेट के नुक़सान पर ही हासिल करके बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को छह विकेट से मात दी. दिलशान ने सर्वाधिक 67 रन बनाए और नाबाद रहे. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. दिलशान के अलावा डी वेलियर्स ने 21 रन बनाए. जबकि मिथुन मिन्हास 23 रन पर नाबाद रहे. इस मैच में भी वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर नहीं चल पाए. सहवाग ने सात रन बनाए तो गौतम गंभीर ने 16 रनों का योगदान दिया. जहाँ डेल्ही डेयरडेविल्स की ये लगातार तीसरी जीत थी तो बंगलौर की टीम पाँच में से चार मैच हा चुकी है और अंक तालिका में टीम सबसे नीचे है. पारी पोर्ट एलिज़ाबेथ में हुए इस मैच में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.
लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो विकेट सिर्फ़ 10 रन पर ही गिए गए थे. ज़ाक कैलिस तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए जबकि रॉबिन उथप्पा ने तीन रन बनाए. कप्तान केविन पीटरसन और रॉस टेलर ने पारी संभालने की कोशिश की और स्कोर को 72 रन तक ले गए. पीटरसन अच्छा खेल रहे थे लेकिन वेटोरी की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में वे बोल्ड हो गए. पीटरसन ने 37 रन बनाए. टेलर 31 रन बना पाए तो विराट कोहली ने 22 रन का योगदान दिया. बाद में मार्क बाउचर ने 36 रन बनाकर स्कोर 149 तक पहुँचाने में मदद की. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने 20 ओवर में सात विकेट पर 149 रन बनाए. डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से आशीष नेहरा ने सबसे ज़्यादा दो विकेट लिए. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी को कारण बताओ नोटिस24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया22 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||