BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 21 अप्रैल, 2009 को 11:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम
इरफ़ान पठान
इरफ़ान पठान ने केवल 17 गेंदों में 32 रन की धमाकेदार पारी खेली
आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम रहा. कोलकाता और पंजाब के बीच हुए पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम से फ़ैसला हुआ तो मुंबई और राजस्थान का मैच रद्द करना पड़ा.

डरबन में वर्षा से प्रभावित आईपीएल मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 11 रन से हरा दिया.

इसके बाद दूसरा मैच मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना था मगर काफ़ी बारिश के बाद मैच रद्द करने का फ़ैसला हुआ. इस तरह दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.

पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था.

कोलकाता नाइटराईडर्स के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया था.

पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.

शाहरूख़ और प्रीटि
कोलकाता नाइट राईडर्स के मालिक शाहरूख़ ख़ान और किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीटि ज़िंटा

पंजाब की ओर से इरफ़ान पठान, कुमार संगकारा, युवराज सिंह और महेला जयवर्धने ने महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं.

पठान ने केवल 17 गेंदों में 32, संगकारा ने 24 गेंदों में 26, युवराज सिंह ने 28 गेंदों में 38 और महेला जयवर्धने ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए.

कोलकाता की ओर से सौरभ गांगुली ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए.

बाद में कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन बारिश के कारण दसवें ओवर में ही खेल रोक देना पड़ा.

कोलकाता ने उस समय तक एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे. क्रिस गेल ने केवल 26 गेंदों में 44 रन बनाए.

बुधवार को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स का मुक़ाबला डेक्कन चार्जर्स से केप टाउन में होगा.

आईपीएल 2009 की टीमेंआईपीएल की टीमें
आईपीएल 2009 की प्रमुख टीमों और खिलाड़ियों के बारे में जानें.
आईपीएलआईपीएल का कार्यक्रम
दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे आईपीएल 2009 का कार्यक्रम.
इससे जुड़ी ख़बरें
चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत
20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का
19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को
18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल
17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>