|
आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम रहा. कोलकाता और पंजाब के बीच हुए पहले मैच में डकवर्थ लुईस नियम से फ़ैसला हुआ तो मुंबई और राजस्थान का मैच रद्द करना पड़ा. डरबन में वर्षा से प्रभावित आईपीएल मैच में डकवर्थ लुईस मेथड से कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 11 रन से हरा दिया. इसके बाद दूसरा मैच मुंबई इंडियन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होना था मगर काफ़ी बारिश के बाद मैच रद्द करने का फ़ैसला हुआ. इस तरह दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला. पंजाब ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 159 रन का लक्ष्य रखा था. कोलकाता नाइटराईडर्स के कप्तान ब्रेंडन मैक्कलम ने टॉस जीतकर किंग्स इलेवन पंजाब को बल्लेबाज़ी का निमंत्रण दिया था. पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 158 रन का स्कोर खड़ा किया.
पंजाब की ओर से इरफ़ान पठान, कुमार संगकारा, युवराज सिंह और महेला जयवर्धने ने महत्वपूर्ण पारियाँ खेलीं. पठान ने केवल 17 गेंदों में 32, संगकारा ने 24 गेंदों में 26, युवराज सिंह ने 28 गेंदों में 38 और महेला जयवर्धने ने 19 गेंदों में 31 रन बनाए. कोलकाता की ओर से सौरभ गांगुली ने चार ओवरों में 24 रन देकर दो विकेट लिए. बाद में कोलकाता की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेकिन बारिश के कारण दसवें ओवर में ही खेल रोक देना पड़ा. कोलकाता ने उस समय तक एक विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे. क्रिस गेल ने केवल 26 गेंदों में 44 रन बनाए. बुधवार को बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स का मुक़ाबला डेक्कन चार्जर्स से केप टाउन में होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||