|
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजकों का कहना है कि अगले वर्ष ये प्रतियोगिता अपने निर्धारित समय से एक महीना पहले आयोजित की जाएगी. आईपीएल के चेयरमैन ललित मोदी ने बताया कि वर्ष 2010 की प्रतियोगिता मार्च और अप्रैल में होगी. ललित मोदी ने कहा,"मुझे ये बताते हुए ख़ुशी हो रही है कि अगले वर्ष आईपीएल प्रतियोगिता का समय आगे किया जा रहा है. तारीख़ और स्थान की घोषणा अगले कुछ दिनों में कर दी जाएगी". इस वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता शनिवार 18 अप्रैल को शुरू हो रही है और फ़ाइनल 24 मई को खेला जाएगा. पहले ये प्रतियोगिता भारत में होनी थी लेकिन वहाँ आम चुनाव के कारण सुरक्षा व्यवस्था का प्रश्न खड़ा हो गया जिसके बाद प्रतियोगिता को दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित किया जा रहा है. ऐसी संभावना है कि अगले वर्ष की आईपीएल प्रतियोगिता भारतीय टीम के दक्षिण अफ़्रीका दौरे से लौटने के तुरंत बाद आयोजित की जाएगी. आईपीएल का कार्यक्रम पहले करने से एक लाभ ये भी होगा कि ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता के साथ आईपीएल का कोई टकराव नहीं होगा. अगले साल ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप प्रतियोगिता वेस्टइंडीज़ में अप्रैल और मई महीने में खेली जानी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर15 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया खिलाड़ियों और फ़िल्मी सितारों की परेड16 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||