|
वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत एक दिवसीय मैचों की आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को पीछे धकेल नंबर दो पर पहुँच गया है. 2002 में आईसीसी रैंकिंग प्रणाली शुरु होने के बाद से वनडे मैचों में भारत की ये सबसे बेहतरीन रैंकिंग है. हाल ही में भारत ने न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की थी. उसी की बदौलत ही भारत दूसरे नंबर पर पहुंच पाया है. 127 अंकों के साथ दक्षिण अफ़्रीका इस सूची में पहली पायदान पर है, 122 अंकों के साथ भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (121 अंक) तीसरे नंबर पर है. आईसीसी वनडे रैंकिंग सूची में ऑस्ट्रेलिया अब तक के सबसे निम्न स्तर पर है. इस सूची के शुरु होने के 79 महीनों के समय में से 69 महीनों तक ऑस्ट्रेलिया नंबर वन रहा है. अक्तूबर 2002 से लेकर जनवरी 2007 तक लगातार ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर था. अगर शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत जाता है तो वो भारत को पछाड़ फिर से दूसरे नंबर पर आ जाएगा. न्यूज़ीलैंड इस सूची में चौथे और पाकिस्तान पांचवे नंबर पर है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुकुट में हीरा जड़ना बाक़ी11 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत ने न्यूज़ीलैंड से सिरीज़ जीती 07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया द्रविड़ ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड06 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||