|
खिलाड़ियों और फ़िल्मी सितारों की परेड | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे सत्र की शुरुआत से पहले गुरुवार को सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, शेन वार्न, ब्रेट ली, प्रीति जिंटा, शाहरुख़ ख़ान, शिल्पा शेट्टी सहित दुनिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों और फ़िल्मी सितारों ने खुली बसों में भव्य परेड निकाली. दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन में निकली इस परेड के आकर्षण का केंद्र क्रिकेटरों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी रहे जो इस लीग से विभिन्न रूप में जुड़े हुए हैं. इस दौरान शाहरुख़ ख़ान हाथ हिला हिलाकर लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे. आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने कहा कि वो आईपीएल के दूसरे सत्र को यादगार बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. उनका कहना था, '' अगले पांच सप्ताह रोमांचक होंगे. हमारे लिए तीन सप्ताह के अंदर आईपीएल को दक्षिण अफ़्रीका में आयोजित करवाना चुनौती भरा था लेकिन हमने इसे स्वीकार किया.'' नया अनुभव उल्लेखनीय है कि 18 अप्रैल से आईपीएल की शुरुआत हो रही है.
पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ के लिए यह नया अनुभव था. उन्होंने कहा, '' ये हमारे लिए नया अनुभव है लेकिन इस तरह के आयोजन का एक अलग रोमांच है.'' कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान, किंग्स इलेवन पंजाब की प्रीति जिंटा और राजस्थान रायल्स की शिल्पा शेट्टी आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. परेड की शुरुआत पिछले विजेता राजस्थान रायल्स ने की जिसके खिलाड़ियों ने राजपूतों की शान मानी जाने वाली मूंछें लगा रखी थी. पिछली बार की उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे थे. दिल्ली डेयर डेविल्स का नेतृत्व वीरेंदर सहवाग और डेनिएल विटोरी संभाले हुए थे तो मुंबई इंडियंस की कमान कप्तान सचिन तेंदुलकर के पास थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर15 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुकुट में हीरा जड़ना बाक़ी11 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया 'बेहतरीन टीम भावना ने जीत दिलवाई'07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया द्रविड़ ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड06 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एक बेहतरीन इंटरटेनर हैं सहवाग05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह01 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||