|
चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल प्रतियोगिता में चेन्नई सुपर किंग्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 92 रनों से हरा दिया है. चेन्नई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के सामने 180 रन बनाने का लक्ष्य रखा था मगर बंगलौर की पूरी टीम सिर्फ़ 87 रनों पर सिमट गई. मैन ऑफ़ द मैच मुथैया मुरलीधरन ने बंगलौर की पारी को ध्वस्त करते हुए चार ओवरों में सिर्फ़ 11 रन देकर तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन की राह दिखाई. बंगलौर के चार खिलाड़ी खाता खोले बिना ही आउट हुए और उनमें बंगलौर के कप्तान केविन पीटरसन भी थे. उन्हें मुरलीधरन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. बंगलौर की ओर से रॉबिन उथप्पा ने 20, जैक कालिस ने 24 और राहुल द्रविड़ ने 20 रन बनाए. बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम 15 ओवर दो गेंदों में ही आउट हो गई. दक्षिण अफ़्रीका के पोर्ट एलिज़बेथ शहर में हुए मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. चेन्नई की पारी चेन्नई के दोनों ओपनरों ने शानदार पारी खेली. पार्थिव पटेल और मैथ्यू हेडन आधे से अधिक समय तक टिके रहे. दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 10 ओवर में 106 रन का स्कोर खड़ा कर दिया. पार्थिव पटेल 26 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हुए. हेडन ने केवल 35 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाकर 65 रन बनाए. वे रन आउट हुए. सुरेश रैना ने 29 गेंदों में 28 रन बनाए. एंड्रूयू फ़्लिंटॉफ़ 13 गेंदों में 22 रन बनाकर अंत तक टिके रहे. बंगलौर की ओर से प्रवीण कुमार ने चार ओवर में 37 रन देकर दो विकेट लिए. सबसे महँगे खिलाड़ी इस मैच में इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महँगे खिलाड़ी - एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ और केविन पीटरसन - आमने-सामने थे. इंग्लैंड के खिलाड़ी फ़्लिंटॉफ़ और पीटरसन आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए साढ़े 15 लाख डॉलर की बोली लगी थी. आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला मैच खेल चुके हैं जिसमें एक की टीम जीती तो दूसरे की हारी. शनिवार को प्रतियोगिता के पहले ही दिन फ़्लिंटॉफ़ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 19 रनों से मात दी. वहीं पीटरसन ने अपनी कप्तानी में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को राजस्थान रॉयल्स पर 75 रनों से शानदार जीत दिलवाई. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||