BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 18 अप्रैल, 2009 को 17:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार
द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के लिए सर्वाधिक 66 रन बनाए
आईपीएल के दूसरे मैच में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने पूर्व विजेता राजस्थान रॉयल्स को 75 रनों से हरा दिया है.

बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के 133 रनों के जवाब में राजस्थान रॉयल्स 58 रनों पर सिमट गई. ये आईपीएल का अब तक का सबसे कम स्कोर है.

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से अनिल कुंबले ने पाँच विकेट लिए और राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. उन्हें मैन ऑफ़ द मैच करार दिया गया.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से कोई भी खिलाड़ी टिक कर नहीं खेल पाया. सभी खिलाड़ी एक के बाद एक आउट होते चले गए.

राजस्थान रॉयल्स की ओर से सर्वाधिक स्कोर 11 रन का रहा और तीन खिलाड़ी- यूसुफ़ पठान, हंडरसन और रवींद्र जडेजा इस स्कोर पर आउट हुए.

इसके अलावा उनके तीन खिलाड़ी- स्वप्निल असनोदकर, दिमित्री मैसकेरेन्हास और मुनाफ़ पटेल खाता भी नहीं खोल पाए.

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट ग्रैम स्मिथ के रूप में मात्र 2 के स्कोर पर गिर गया. अगला विकेट स्वप्निल असनोदकर के रूप में 7 रन के स्कोर पर गिरा.

स्मिथ ने दो रन बनाए, लेकिन स्वप्निल अपना खाता तक नहीं खोल सके. दोनों के ही विकेट प्रवीण कुमार को मिले.

सातवें ओवर में राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट नीरज पटेल के रूप में गिरा. इस समय टीम का स्कोर मात्र 14 रन था. नीरज राइडर की गेंद का शिकार बने. उन्होंने दो रन बनाए.

द्रविड़ का ज़ोर

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान केविन पीटरसन ने केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शनिवार की शाम पिछले साल की विजेता राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

आईपीएल ट्वेंटी20 प्रतियोगिता के इस दूसरे मैच में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 133 रन बनाए.

बंगलौर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. रनों का खाता खुले बिना राइडर और टेलर पैवेलियन वापस लौट चुके थे.

दरअसल आगे भी रन बनाते रहना रॉयल चैलेंजर्स के लिए एक बड़ा चैलेन्ज ही रहा. सिर्फ़ कप्तान पीटरसन और राहुल द्रविड़ के स्कोर ही दो अंकों में जा सके.

द्रविड़ ने सर्वाधिक 66 रन बनाए. उन्होंने मात्र 48 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की सहायता से ये कारनामा किया. पीटरसन ने 30 गेंदों पर 32 रन बनाए.

सर्वाधिक तीन विकेट दिमित्री मैसकेरेन्हास ने 20 रन देकर लिए. मुनाफ़ पटेल और कप्तान शेन वार्न को दो-दो विकेट मिले.

आईपीएल 2009 की टीमेंआईपीएल की टीमें
आईपीएल 2009 की प्रमुख टीमों और खिलाड़ियों के बारे में जानें.
आईपीएलआईपीएल का कार्यक्रम
दक्षिण अफ़्रीका में हो रहे आईपीएल 2009 का कार्यक्रम.
राजस्थान रॉयल्सआईपीएल के रिकॉर्ड
आईपीएल 2008 में बने रिकॉर्डों पर नज़र डालने के लिए क्लिक करें.
इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन की टीम ने धोनी की टीम को हराया
18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल
17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर
15 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हराया
12 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन
09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>