BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 12 अप्रैल, 2009 को 02:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हराया
अफ़ग़ान क्रिकेट टीम
अफ़ग़ानिस्तान की क्रिकेट टीम ने संसाधनों की कमी के बावजूद अच्छा प्रदर्शन किया

अफ़ग़ानिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए विश्व कप क्रिकेट क्वालिफ़ाइंग मुका़बले में आयरलैंड की टीम को 22 रनों से हरा दिया है.

इसके पहले आयरलैंड अपने सभी मैच जीतता चला आ रहा था.

लेकिन इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के सात विकेट पर 218 के जवाब में आयरलैंड की टीम 186 पर सिमट गई.

आयरलैंड की ओर से व्हाइट ने 56 और केविन ओब्राइन ने 52 रन बनाए लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की ओर से हामिद हसन ने 23 रन देकर सात विकेट लिए.

आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन व्हाइट और ओब्राइन ने पारी को संभाला. लेकिन उसके बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई.

रईस अहमदज़ई के नाबाद 50 रनों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 218 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.

जीत का सिलसिला

इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान ने बरमूडा और डेनमार्क को हराया था. ये दोनों टीमें पहले चरण में बाहर हो गईं हैं.

आयरलैंड के व्हाइट
आयरलैंड के खिलाड़ी व्हाइट की पारी भी टीम के काम नहीं आई

कनाडा की टीम विश्व कप क्रिकेट क्वालिफ़ाइंग में आठ टीमों में सबसे ऊपर चल रही है.

वर्ष 2011 विश्व कप में खेलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इसमें हिस्सा ले रही 12 टीमों में से पहले चार में स्थान बनाना होगा.

अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी तैयारी की थी क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नहीं थे.

प्रेक्षकों का कहना है कि यदि अफ़ग़ानिस्तान की टीम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत अथवा इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ खेल सकी तो इससे अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट को भारी प्रोत्साहन मिलेगा.

लेकिन इसके लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम कई बड़ी बाधाओं को पार करना होगा.

अफ़ग़ान टीमएक टीम की जद्दोजहद
अफ़ग़ानिस्तान क्रिकेट टीम ने क्वालिफ़ाइंग मुका़बले का मैच जीत लिया है.
अफ़ग़ान क्रिकेटरक्रिकेट का नशा
अफ़ग़ानिस्तान में युवाओं के बीच क्रिकेट की लोकप्रियता तेज़ी से बढ़ रही है.
अफ़ग़ानिस्तान के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम भारत में अफ़ग़ान खिलाड़ी
अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ियों की टीम पंजाब में अभ्यास कर रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
इराक़-अफ़ग़ानिस्तान खेलेंगे
30 जून, 2003 | खेल की दुनिया
'फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने शरण माँगी'
10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>