|
अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान ने दक्षिण अफ़्रीका में खेले गए विश्व कप क्रिकेट क्वालिफ़ाइंग मुका़बले में आयरलैंड की टीम को 22 रनों से हरा दिया है. इसके पहले आयरलैंड अपने सभी मैच जीतता चला आ रहा था. लेकिन इस मैच में अफ़ग़ानिस्तान के सात विकेट पर 218 के जवाब में आयरलैंड की टीम 186 पर सिमट गई. आयरलैंड की ओर से व्हाइट ने 56 और केविन ओब्राइन ने 52 रन बनाए लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की ओर से हामिद हसन ने 23 रन देकर सात विकेट लिए. आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी लेकिन व्हाइट और ओब्राइन ने पारी को संभाला. लेकिन उसके बाद आयरलैंड की पारी लड़खड़ा गई. रईस अहमदज़ई के नाबाद 50 रनों की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने 218 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. जीत का सिलसिला इसके पहले अफ़ग़ानिस्तान ने बरमूडा और डेनमार्क को हराया था. ये दोनों टीमें पहले चरण में बाहर हो गईं हैं.
कनाडा की टीम विश्व कप क्रिकेट क्वालिफ़ाइंग में आठ टीमों में सबसे ऊपर चल रही है. वर्ष 2011 विश्व कप में खेलने के लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम को इसमें हिस्सा ले रही 12 टीमों में से पहले चार में स्थान बनाना होगा. अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने पड़ोसी देश पाकिस्तान में इसकी तैयारी की थी क्योंकि उनके पास इतने संसाधन नहीं थे. प्रेक्षकों का कहना है कि यदि अफ़ग़ानिस्तान की टीम विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, भारत अथवा इंग्लैंड जैसी टीमों के साथ खेल सकी तो इससे अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट को भारी प्रोत्साहन मिलेगा. लेकिन इसके लिए अफ़ग़ानिस्तान की टीम कई बड़ी बाधाओं को पार करना होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें अफ़ग़ानिस्तान में बढ़ रहा है क्रिकेट का नशा30 अगस्त, 2007 | खेल की दुनिया अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट खिलाड़ी भारत में05 जनवरी, 2004 | खेल की दुनिया इराक़-अफ़ग़ानिस्तान खेलेंगे30 जून, 2003 | खेल की दुनिया 'फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने शरण माँगी'10 दिसंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||