|
राइडर्स ने गांगुली को कप्तानी से हटाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सौरभ गांगुली को कप्तानी से हटा दिया है. उनकी जगह न्यूज़ीलैंड के विकेटकीपर और बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैकुलम को कप्तानी सौंपी गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन ने मीडिया से बातचीत में कहा,'' मैकुलम पूरी प्रतियोगिता के टीम की दौरान कप्तानी संभालेंगे.'' हालांकि ऐसी भी ख़बरें हैं कि कुछ मैचों के बाद मैकुलम की कप्तानी की भी समीक्षा की जाएगी. मैकुलम अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने आईपीएल के पहले सत्र के पहले ही मैच में शानदार 158 रनों की पारी खेली थी. उल्लेखनीय है कि सौरभ गांगुली पिछले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान थे. लेकिन इसके पहले टीम के कोच जॉन बुकानन ने कहा था कि टीम का कोई एक कप्तान नहीं होगा. उनका कहना था कि वो देखना चाहता हैं कि टीम को अलग-अलग तरीकों से कैसे चलाया जा सकता है. उस वक्त इस पूरे फ़ैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सौरभ गांगुली ने कहा था कि उनका असल काम मैदान पर जाकर रन बनाना और विकेट लेना है. हालांकि इस फ़ैसले पर खेल जगत में काफ़ी विवाद हुआ था और सुनील गावस्वर जैसे दिग्गज पूर्व खिलाड़ियों ने इसका विरोध किया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें दक्षिण अफ़्रीका में होगा आईपीएल24 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया सोने का बल्ला देकर गांगुली सम्मानित19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया क्रिकेट से सौरभ गांगुली की विदाई10 नवंबर, 2008 | खेल की दुनिया गांगुली और वॉर्न में आरोप-प्रत्यारोप02 मई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||