|
मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सचिन तेंदुलकर के नाबाद अर्द्धशतक के बल पर मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल ट्वेंटी20 प्रतियोगिता के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 19 रनों से हरा दिया है. दक्षिण अफ़्रीका में केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर टॉस जीत कर चेन्नई की टीम ने मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाज़ी करने को कहा. कप्तान तेंदुलकर के नाबाद 59 रनों के सहारे मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 165 रन बनाए. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 7 विकेट खो कर मात्र 146 रन बना सकी. मैथ्यू हेडेन ने 44 रन और कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने 36 रन बनाए. धोनी ने मात्र 26 गेंद पर 36 रन बटोरे. उल्लेखनीय है कि चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल की प्रतियोगिता की उपविजेता रही है. मुंबई की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने. उन्होंने 15 रन देकर 4 विकेट लिए. आतिशी बल्लेबाज़ी कर रहे धोनी को भी उन्होंने ही आउट किया. सचिन ने संभाली पारी धीमी शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने बाद के ओवरों में स्कोर को तेज़ी से आगे बढ़ाया. कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 59 रन बनाए.
सलामी बल्लेबाज़ के रूप में उतरे सचिन तेंदुलकर अंत तक पिच पर डटे रहे. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड मिला. हालाँकि विस्फोटक बल्लेबाज़ी दिखाई एएम नायर ने. उन्होंने मात्र 14 गेंदों पर 35 रन बनाए. इसमें उनके दो चौके और तीन छक्के शामिल हैं. मुंबई इंडियंस का कोई और बल्लेबाज़ छक्का नहीं लगा पाया. छठे ओवर में 39 के स्कोर पर जयसूर्या के रूप में मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा. उन्हें थुशारा की गेंद पर हेडेन ने लपका. जयसूर्या ने 20 गेंदों पर पाँच चौकों की सहायता से 26 रन बनाए. इसके बाद सचिन जहाँ एक ओर मैदान थामे रहे, वहीं बाक़ी के बल्लेबाज़ पिच पर पूरी तरह पाँव जमाए बिना पैवेलियन लौटते रहे. |
इससे जुड़ी ख़बरें अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर15 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||