|
सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीका में रविवार को आईपीएल का पहला मैच बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका. बारिश के कारण 20 ओवरों के इस ट्वेंटी-20 मैच को घटा कर 12 ओवरों का कर दिया गया है. पहले यह इसे 14 ओवर का किया गया था. डेल्ही डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि मौसम की नमी को देखते हुए उन्होंने ये फ़ैसला किया है ताकि उनके गेंदबाज़ पिच की नमी से कुछ लाभ ले सकें. ये मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स पंजाब एलेवन के बीच हो रहा है. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके अनेक गेंदबाज़ों का अनफ़िट होना है. पहले शॉन टेट, उसके बाद ब्रेट ली और फिर इरफ़ान पठ्ठान फ़िट नहीं रहे. कप्तान युवराज सिंह को अपनी गेंदबाज़ी का भी हुनर न दिखाना पड़े. कल पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम मुम्बई इंडियंस ने जहां महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोचक मुक़ाबले में हराया वहीं पिछले वर्ष की विजेता राजस्थान रॉयल्स को बंगलोर रायल चैलेंजर्स ने करारी शिकस्त दी. इन पर रहेगी नज़र
अगर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और ज़बर्दस्त फ़ार्म वाले गौतम गंभीर की बल्लेबाज़ी की ताक़त है तो दूसरी ओर पंजाब के पास ट्वेंटी-20 के सितारे युवराज सिंह और श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा के जादुई बल्लों की शक्ति है. रविवार को दूसरा और आईपीएल का चौथा मैच डेक्कन चार्जर्स और कोलकता नाइट राडर्स के बीच होने जा रहा है. ये मुक़ाबला वास्तव में विकेट के पीछे हुनर दिखाने वाले दो सलामी बल्लेबाज़ो ब्रेंडेन मैक्कुलम और एडम गिलक्रिस्ट के बीच है. दोनों बल्लेबाज़ अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं और किसी भी गेंदबाज़ की गति और दिशा को बिगाड़ने के लिए सक्षम हैं. डेक्कन चार्जर्स की ओर से अगर सीमंड्स जैसे आलराउंडर और हरश्चल गिब्स जैसे तेज़ सलामी बल्लेबाज़ हैं तो शाहरुख़ ख़ान की कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से सौरभ गांगुली और वेस्ट इंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल है. ये दोनों धुंआधार बल्लेबाज़ों के साथ साथ उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं. डेविड हस्सी के आलराउंडर खेल की भी उम्मीद है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अब तक जारी है आईपीएल पर बहस28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स में कई खिलाड़ी करेंगे कप्तानी25 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया मोदी दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर24 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||