BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अप्रैल, 2009 को 10:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का
मैदान
बारिश की वजह से केपटाउन पर होने वाले मैच की देर से शुरू होने की संभावना है
दक्षिण अफ़्रीका में रविवार को आईपीएल का पहला मैच बारिश के कारण समय से शुरू नहीं हो सका.

बारिश के कारण 20 ओवरों के इस ट्वेंटी-20 मैच को घटा कर 12 ओवरों का कर दिया गया है. पहले यह इसे 14 ओवर का किया गया था.

डेल्ही डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया. उन्होंने कहा कि मौसम की नमी को देखते हुए उन्होंने ये फ़ैसला किया है ताकि उनके गेंदबाज़ पिच की नमी से कुछ लाभ ले सकें.

ये मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और किंग्स पंजाब एलेवन के बीच हो रहा है.

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ सबसे बड़ी समस्या उनके अनेक गेंदबाज़ों का अनफ़िट होना है. पहले शॉन टेट, उसके बाद ब्रेट ली और फिर इरफ़ान पठ्ठान फ़िट नहीं रहे. कप्तान युवराज सिंह को अपनी गेंदबाज़ी का भी हुनर न दिखाना पड़े.

कल पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की टीम मुम्बई इंडियंस ने जहां महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रोचक मुक़ाबले में हराया वहीं पिछले वर्ष की विजेता राजस्थान रॉयल्स को बंगलोर रायल चैलेंजर्स ने करारी शिकस्त दी.

इन पर रहेगी नज़र

शाहरुख़ और प्रीतिज़िंटा
आज शाहरुख़ ख़ान और प्रीतिज़िंटा की टीम का पहला पहला मैच है

अगर दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग और ज़बर्दस्त फ़ार्म वाले गौतम गंभीर की बल्लेबाज़ी की ताक़त है तो दूसरी ओर पंजाब के पास ट्वेंटी-20 के सितारे युवराज सिंह और श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा के जादुई बल्लों की शक्ति है.

रविवार को दूसरा और आईपीएल का चौथा मैच डेक्कन चार्जर्स और कोलकता नाइट राडर्स के बीच होने जा रहा है.

ये मुक़ाबला वास्तव में विकेट के पीछे हुनर दिखाने वाले दो सलामी बल्लेबाज़ो ब्रेंडेन मैक्कुलम और एडम गिलक्रिस्ट के बीच है. दोनों बल्लेबाज़ अपनी धुआंधार बल्लेबाज़ी के लिए मशहूर हैं और किसी भी गेंदबाज़ की गति और दिशा को बिगाड़ने के लिए सक्षम हैं.

डेक्कन चार्जर्स की ओर से अगर सीमंड्स जैसे आलराउंडर और हरश्चल गिब्स जैसे तेज़ सलामी बल्लेबाज़ हैं तो शाहरुख़ ख़ान की कोलकता नाइट राइडर्स की ओर से सौरभ गांगुली और वेस्ट इंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ क्रिस गेल है.

ये दोनों धुंआधार बल्लेबाज़ों के साथ साथ उपयोगी गेंदबाज़ भी हैं. डेविड हस्सी के आलराउंडर खेल की भी उम्मीद है.

सौरभ गांगुली (फ़ाइल फ़ोटो)गांगुली को किनारे किया
कोलकाता नाइट राइडर्स ने सौरभ गांगुली को कप्तानी से हटा दिया है.
शेर्न वार्नआईपीएल की तैयारी
आईपीएल की शुरुआत से पहले क्रिकेटरों और फ़िल्मी सितारों ने परेड निकाली.
आईपीएल 2009 की टीमेंआईपीएल की टीमें
आईपीएल 2009 की प्रमुख टीमों और खिलाड़ियों के बारे में जानें.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को
18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल
17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अब तक जारी है आईपीएल पर बहस
28 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा
22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>