|
मोदी दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन ललित मोदी सोमवार की रात से दक्षिण अफ़्रीका और इंग्लैंड के दौरे पर निकल गए हैं. भारत में मैच होने की संभावना ख़त्म होने के बाद वे यह फ़ैसला करने वाले हैं कि मैच किस देश में होंगे. जोहानसबर्ग रवाना होने से पहले मुंबई विमानतल पर उन्होंने मीडिया से कहा है कि स्थान का फ़ैसला मंगलवार को देर रात तक हो जाएगा. उल्लेखनीय है कि भारत सरकार और कई राज्य सरकारों ने चुनाव के समय आईपीएल मैचों के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने में असमर्थता जताई है और इसकी वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल के मैच देश से बाहर करवाने का फ़ैसला किया है. दक्षिण अफ़्रीका या इंग्लैंड? ललित मोदी मंगलवार को सुबह दक्षिण अफ़्रीका पहुँच गए हैं. वहाँ उनकी मुलाक़ात क्रिकेट दक्षिण अफ़्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेराल्ड मैजोला से होनी है. इसके बाद वे लंदन पहुँचेंगे. उनसे बातचीत के लिए इंग्लैंड और वेल्श क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड कोलियर वेस्ट इंडीज़ से लंदन पहुँच रहे हैं. हालांकि पहले इंग्लैंड को इन मैचों के लिए पहली पसंद माना जा रहा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि आईपीएल मैचों के लिए दक्षिण अफ़्रीका को प्राथमिकता दी जा सकती है. पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शॉन पॉलक ने बीबीसी से कहा है, "दक्षिण अफ़्रीका एकाएक पसंद की जगह बन गया है." उनका कहना है, "मुझे ऐसा लगता है कि हमें प्राथमिकता इसलिए दी जाएगी क्योंकि हमारे घरेलू मैच ख़त्म हो चुके हैं और अब हमारे स्टेडियम खाली हैं और सारी सुविधाओं का उपयोग किया जा सकता है." उन्होंने कहा, "हमारे यहाँ मौसम भी अच्छा है और भारत में मैच देखे जाने के लिहाज से हमारा समय भी सुविधाजनक है. लेकिन क्या कहा जा सकता है." दूसरी ओर इंग्लैंड के बारे में कहा जा रहा है कि एक तो वहाँ मौसम अनुकूल नहीं है और दूसरा वहाँ इस समय दर्शकों का टोटा पड़ सकता है. अप्रैल से ही इंग्लैंड में क्रिकेट का मौसम शुरु होता है और इस समय वहाँ अभी स्कूल चल रहे हैं और लोगों की छुट्टियाँ शुरु नहीं हुई हैं. आईपीएल के मैच 10 अप्रैल से 24 मई के बीच होने हैं. इस दौरान 12 टीमें 59 मैच खलेंगीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल के आयोजन पर ईसीबी से चर्चा 23 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया बीसीसीआई दक्षिण अफ़्रीका के संपर्क में22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा22 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया चुनाव के बाद हों मैचः महाराष्ट्र पुलिस20 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल के आयोजकों को लगा झटका13 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया क्या आईपीएल के मैच टाले जाएँगे?03 मार्च, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का पहला मैच 10 अप्रैल को25 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||