|
डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
आईपीएल के चौथे मुक़ाबले में डेकन चार्जर्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से हरा दिया है. इसके पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम 19.4 ओवर में 101 रन बनाकर आउट हो गई थी. इस लक्ष्य को डेकन चार्जर्स ने दो विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. डेकन चार्जर्स के सलामी बल्लेबाज़ हर्शल गिब्स ने अपनी ख्याति के अनुरूप पारी खेली. हर्शल गिब्स ने 43 और रोहित शर्मा ने 36 रनों की नाबाद पारियाँ खेलीं. हालांकि डेकन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने काफ़ी दिनों से कोई बड़ा मैच नहीं खेला है लेकिन उनकी बल्लेबाज़ी से सारी दुनिया भलीभांति परिचित है. वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं. लेकिन इस मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए और वो 13 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद आए वीवीएस लक्ष्मण 10 रन बनाकर रन आउट हो गए. नहीं चली कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार खिलाड़ी सौरभ गांगुली और नवनियुक्त कप्तान मैकुलम नहीं चले और दोनों एक एक रन बनाकर आउट हो गए. एक और स्टार खिलाड़ी क्रिस गेल भी 10 रन बनाकर आउट हो गए. डेकन चार्जर्स की ओर से सर्वाधिक आरपी सिंह ने चार विकेट लिए और उन्हें मैच ऑफ़ द मैच करार दिया गया. पिछले साल दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था. नाइट राइडर्स के नवनियुक्त कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. उन्हें सौरभ गांगुली की जगह कप्तान बनाया गया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के कोच जॉन बुकानन ने कई कप्तानों की बात कह कर नाइट राइडर्स को ख़बरों में बनाए रखा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के पास इस बार न तो उमर गुल हैं और न ही शोएब अख़्तर. इन दोनों खिलाड़ियों की कमी नाइट राइडर्स को खल रही होगी. हालांकि नाइट राइडर्स के पास ईशांत शर्मा के रूप में अच्छे गेंदबाज़ हैं, लेकिन वो कोई कमाल नहीं दिखा पाए. उल्लेखनीय है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख़ ख़ान हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राइडर्स ने गांगुली को कप्तानी से हटाया17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुकुट में हीरा जड़ना बाक़ी11 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||