BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 19 अप्रैल, 2009 को 12:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से
गौतम गंभीर
सहवाग और गौतम गंभीर ने अपनी अपनी शैली का खेल दिखाया

दक्षिण अफ़्रीक़ा में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में डेल्ही डेयर डेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया.

किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य रखा था.

लक्ष्य का पीछा करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए थे कि बारिश फिर आ गई और खेल रुक गया.

कप्तान सहवाग ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे.

बारिश बंद होने के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार डेल्ही डेयर डेविल्स को छह ओवरों में 54 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे बिना विकेट गंवाए डेयर डेविल्स ने मैच जीत लिया.

कप्तान सहवाग ने 16 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 नाबाद रन बनाए दूसरी ओर गौतम गंभीर दो चौक्कों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

डेनियल विटोरी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी पर मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. सहवाग और गंभीर ने अपनी अपनी शैली का खेल दिखाया.

पहली पारी

पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ करण गोयल ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 38 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए.

करण गोयल
करण गोयल ने शानदार 38 रन बनाए जिस में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे

उनके अलावा आरएस बोपारा ने 22 रन बनाए, कप्तान युवराज सिंह दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर रन आउट हुए.

सलामी जोड़ी के धुआंधार बल्लेबाज़ी से ये लगने लगा था कि पंजाब 130 रनों तक पहुंच जाएगा लेकिन न्यूज़ीलैंड के जाने माने स्पिन गेंदबाज़ डेनियल विटोरी ने अपनए अनुभव को सामने लाते हुए न सिर्फ़ रनों की रफ़्तार रोकी बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने के अलावा एक कैच लिया और एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया.

श्रीलंका के कुमारा संगाकारा और महिला जयवर्धने बड़ा स्कोर करने में असफल रहे और आठ और छह रन बनाकर विटोरी का शिकार बने.

बारिश के कारण 20 ओवर के इस ट्वेंटी-20 मैच को घटा कर 14 ओवरों का कर दिया गया था.

इसके पहले डेल्ही डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था.

उन्होंने कहा कि मौसम में नमी को देखते हुए उन्होंने ये फ़ैसला किया है ताकि उनके गेंदबाज़ पिच की नमी से कुछ लाभ ले सकें.

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि उनके अनेक गेंदबाज़ घायल हैं और इस मैच में उन्हें ये कमी खली.

इससे जुड़ी ख़बरें
सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का
19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को
18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल
17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>