|
पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण अफ़्रीक़ा में खेले जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट के तीसरे मैच में डेल्ही डेयर डेविल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया. किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स के सामने जीत के लिए 105 रनों का लक्ष्य रखा था. लक्ष्य का पीछा करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स ने 11 गेंदों में 24 रन बनाए थे कि बारिश फिर आ गई और खेल रुक गया. कप्तान सहवाग ने पहली ही गेंद पर छक्का जड़ कर अपने इरादे ज़ाहिर कर दिए थे. बारिश बंद होने के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो डकवर्थ लुइस नियम के अनुसार डेल्ही डेयर डेविल्स को छह ओवरों में 54 रन का लक्ष्य दिया गया जिसे बिना विकेट गंवाए डेयर डेविल्स ने मैच जीत लिया. कप्तान सहवाग ने 16 गेंदों में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 38 नाबाद रन बनाए दूसरी ओर गौतम गंभीर दो चौक्कों की मदद से 15 रन बनाकर नाबाद रहे. डेनियल विटोरी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी पर मैन ऑफ़ द मैच दिया गया. सहवाग और गंभीर ने अपनी अपनी शैली का खेल दिखाया. पहली पारी पंजाब की ओर से सलामी बल्लेबाज़ करण गोयल ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 38 रन बनाए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से ये रन बनाए.
उनके अलावा आरएस बोपारा ने 22 रन बनाए, कप्तान युवराज सिंह दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाकर रन आउट हुए. सलामी जोड़ी के धुआंधार बल्लेबाज़ी से ये लगने लगा था कि पंजाब 130 रनों तक पहुंच जाएगा लेकिन न्यूज़ीलैंड के जाने माने स्पिन गेंदबाज़ डेनियल विटोरी ने अपनए अनुभव को सामने लाते हुए न सिर्फ़ रनों की रफ़्तार रोकी बल्कि तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने के अलावा एक कैच लिया और एक खिलाड़ी को रन आउट भी किया. श्रीलंका के कुमारा संगाकारा और महिला जयवर्धने बड़ा स्कोर करने में असफल रहे और आठ और छह रन बनाकर विटोरी का शिकार बने. बारिश के कारण 20 ओवर के इस ट्वेंटी-20 मैच को घटा कर 14 ओवरों का कर दिया गया था. इसके पहले डेल्ही डेयर डेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था. उन्होंने कहा कि मौसम में नमी को देखते हुए उन्होंने ये फ़ैसला किया है ताकि उनके गेंदबाज़ पिच की नमी से कुछ लाभ ले सकें. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ सबसे बड़ी समस्या ये है कि उनके अनेक गेंदबाज़ घायल हैं और इस मैच में उन्हें ये कमी खली. | इससे जुड़ी ख़बरें सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राइडर्स ने गांगुली को कप्तानी से हटाया17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||