|
किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रवि बोपारा की शानदारी के बूते किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल मुक़ाबले में पहली जीत हासिल की है. उसने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर को सात विकेट से हराया. दक्षिण अफ़्रीका के किंग्समीड में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित बीस ओवरों में नौ विकेट पर 168 रन बनाए. इसका पीछा करते हुए किंग्स इलेवन की टीम ने लक्ष्य 19 वें ओवर में ही हासिल कर लिया. टीम को जीत दिलाने में इंग्लैंड के रवि बोपारा की मुख्य भूमिका रही. उन्होंने सलामी बल्लेबाज़ के रुप में 84 रनों की पारी खेली. उन्हें कैलिस ने आउट किया. पहले विकेट के लिए बोपारा और करण गोयल के बीच 52 रनों की साझीदारी हुई. गोयल 19 के स्कोर पर रन आउट हो गए. उसके बाद कुमार संगकारा ने बोपारा का साथ दिया. संगकारा 26 के निजी स्कोर पर कुंबले का शिकार बने. तीसरा और आख़िरी विकेट बोपारा का गिरा जिन्होंने पाँच छक्कों और चार चौकों की सहायता से 59 गेंदों पर 84 रन बनाए. हालाँकि जीत दिलाने में युवराज सिंह की भी मुख्य भूमिका रही. उन्होंने 17 गेंदों पर तीस रन बनाए और विजयी शॉट भी लगाया. रॉयल चैलेंजर्स रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की शुरुआत ख़राब रही. रॉबिन उथप्पा बिना खाता खोले इरफ़ान पठान की गेंद पर पैवेलियन लौट गए.
उसके बाद जेसी राइडर और जैक कैलिस ने मोर्चा संभाला. राइडर 32 रन बनाकर यूसुफ़ अब्दुल्ला के शिकार बने. कैलिस ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 62 रन बनाए. उन्हें भी अब्दुल्ला ने आउट किया. एक समय टीम के चार विकेट महज 73 के स्कोर निकल गए थे. केविन पीटरसन बिना खाता खोले चलते बने जबकि राहुल द्रविड़ महज दस रन बना पाए. इसके बाद रोज़ टेलर ने अच्छी बल्लेबाज़ी की और टीम का स्कोर 168 रन तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका निभाई. किंग्स इलेवन की ओर से यूसुफ़ अब्दुल्ला ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें ललित मोदी को कारण बताओ नोटिस24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पठान ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई को झटका, डेयर डेविल्स जीते23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान-मुंबई और कोलकाता-पंजाब21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||