|
चेन्नई को झटका, डेयर डेविल्स जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में डेल्ही डेयर डेविल्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को नौ रन से मात दे दी है. डेयर डेविल्स के 189 रन के जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 180 रन ही बना सकी. मैच के आकर्षण रहे डेयर डेविल्स के डी वेलियर्स, जिन्होंने इस आईपीएल सीज़न का पहला शतक लगाया. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. डरबन के किंग्समीड में हुए इस मैच में डेयर डेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया. निर्धारित 20 ओवर में डेयर डेविल्स ने पाँच विकेट पर 189 रन बनाए. इस साल आईपीएल का पहला शतक डेयर डेविल्स के नाम रहा. एबी डी वेलियर्स ने नाबाद 105 रन बनाकर यह सम्मान हासिल किया. तिलकरत्ने दिलशान ने 50 रनों का योगदान दिया. जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन ही बना सकी. चेन्नई की ओर से मैथ्यू हेडन ने सर्वाधिक 57 रन बनाए, जबकि सुरेश रैना ने 41 रन बनाए. आईपीएल के इस सीज़न में चेन्नई की ये दूसरी हार थी. तीन में से चेन्नई की टीम सिर्फ़ एक मैच ही जीत पाई है जबकि डेल्ही डेयर डेविल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं. मुश्किल एक समय पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेल्ही डेयर डेविल्स की हालत बहुत ख़राब थी. टीम ने अपने दो विकेट सिर्फ़ आठ रन पर गँवा दिए थे. टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी गौतम गंभीर और कप्तान वीरेंदर सहवाग सस्ते में पवेलियन लौट गए थे.
गंभीर तो मैच की पहली ही गेंद पर आउट हो गए जबकि सहवाग ने छह रन बनाए. लेकिन इसके बाद दिलशान और एबी डी वेलियर्स ने पारी संभाली और स्कोर को 76 रन तक ले गए. दिलशान 50 रन बनाकर आउट हुए. दिनेश कार्तिक ने 18 रन बनाए. लेकिन एबी डी वेलियर्स जमे रहे और उन्होंने शतक भी पूरा किया. वे 105 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्ष्मीपति बालाजी ने तीन विकेट लिए, जबकि गोनी और मॉर्केल को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया22 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||