|
डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एडम गिलक्रिस्ट और रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाज़ी की बदौलत डेकन चार्जर्स ने बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को 24 रनों से हरा दिया है. डेकन चार्जर्स ने बंगलौर के समक्ष जीत के लिए 185 रनों का लक्ष्य रखा था. मगर बंगलौर की टीम आठ विकेट के नुक़सान पर 160 रन ही बना सकी. डेकन की टीम ने छह विकेट पर 184 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था जो आईपीएल के दूसरे सीज़न का अब तक का सबसे अधिक स्कोर है. इस स्कोर का पीछा करते हुए बंगलौर की शुरुआत ख़राब रही और पहला विकेट बिना खाता खोले ही राइडर के रूप में गिरा. बंगलौर की ओर से सिर्फ़ दो ही बल्लेबाज़ों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. इनमें राहुल द्रविड़ ने 27 गेंदों में पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से 48 रन बनाए और विराट कोहली ने 32 गेंदों में 50 रन बनाए जिसमें सात चौके शामिल थे. डेकन चार्जर्स की ओर से स्कॉट स्टाइरिस ने तीन विकेट लिए. डेकन की पारी डेकन की पारी की शुरुआत गिलक्रिस्ट और गिब्स ने की. पहले पाँच ओवरों में डेकन ने 49 रन बना लिए थे. हालाँकि गिब्स ने सिर्फ़ 13 रन बनाए और उसके बाद लक्ष्मण मात्र पाँच रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद पिच पर उतरे रोहित शर्मा ने गिलक्रिस्ट का साथ दिया और स्कोर पहुँचा दिया 127 तक. 127 के स्कोर पर गिलक्रिस्ट का विकेट गिरा लेकिन गिलक्रिस्ट ने आउट होने से पहले 71 रन बनाए. गिलक्रिस्ट ने ये 71 रन मात्र 45 गेंदों पर बनाए. इसमें उन्होंने पाँच छक्के और छह चौके लगाए. उल्लेखनीय है कि गिलक्रिस्ट जितने छक्के लगाएँगे वो चैरिटी के लिए होंगे और उनके हर छक्के के बदले एक बच्चे को विशेष रुप से डिज़ाइन की गई मोटर साइकिल मिलेगी. गिलक्रिस्ट को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. रोहित शर्मा ने दूसरे छोर से ज़बर्दस्त बल्लेबाज़ी की और उन्होंने भी पाँच छक्के और एक चौके की मदद से मात्र 30 गेंदों में 52 रन बना दिए. रॉयल चैलेंजर्स की ओर से पीटरसन को दो विकेट मिले जबकि राइडर, प्रवीण कुमार और स्टेन को एक एक विकेट मिला. पिछले आईपीएल में डेकन चार्जर्स का प्रदर्शन ख़राब रहा था और तालिका मे आखिरी स्थान पर थे लेकिन इस बार उन्होंने अच्छी शुरुआत की है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||