|
पठान ने राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सुपरओवर तक खिंचे रोमांचक मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा कर आईपीएल टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की है. राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता के सामने जीत के लिए 151 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में नाइट राइडर्स ने भी बीसवें ओवर की आख़िरी गेंद पर मुक़ाबला बराबर कर दिया. इसके बाद सुपर ओवर में नाइट राइडर्स ने क्रिस गेल का विकेट खोकर 15 रन बनाए जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने चौथी गेंद पर ही जीत हासिल कर ली. रॉयल्स की ओर से सुपरओवर में यूसुफ़ पठान ने अकेले चार गेंदों पर 18 रन ठोक दिए. सौरभ गांगुली की शानदार पारी के बूते लग रहा था कि कोलकाता नाइट राइडर्स लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका. स्कोर का पीछा करते हुए मुक़ाबला अंतिम ओवर तक खिंचा और बेहद रोमांचक स्थिति में पहुँचा जब अंतिम दो गेंदों पर जीत के लिए नाइट राइडर्स को दो रन बनाने थे. ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान गांगुली आउट हो गए. आख़िरी ओवर में ईशांत शर्मा रनआउट हो गए लेकिन स्कोर टाई हो गया और मैच सुपर ओवर में चला गया. पठान की शानदार बल्लेबाज़ी पहली जीत की तलाश में जुटे गत चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने यूसुफ़ पठान की आतिशी बल्लेबाज़ी की बदौलत पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 150 रन बनाए.
पठान ने 21 गेंदों में छह चौके और दो छक्के की बदौलत 42 रन बनाए. लेकिन तीसरा छक्का मारने के प्रयास में अंजता मेंडिस की गेंद पर यशपाल सिंह के हाथों लपके गए. टीम को पहला झटका पाल वालथाथी के रुप में लगा जो पांच रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रॉब क्विनी भी सस्ते में चलते बने. ग्रेम स्मिथ ने 15 रन बनाए. अभिषेक रावत 21 और शेन वार्न दो रन बनाकर नाबाद रहे. रावत ने आख़िरी ओवर में 18 रन बनाकर टीम का स्कोर डेढ़ सौ तक पहुंचा दिया. ईशांत शर्मा, अनुरीत और मेंडिस ने दो-दो विकेट चटकाए. | इससे जुड़ी ख़बरें आईसीसी से नाराज़ पाकिस्तान बोर्ड23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई को झटका, डेयर डेविल्स जीते23 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया22 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान-मुंबई और कोलकाता-पंजाब21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सबसे महँगे खिलाड़ियों की टक्कर20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||