|
सबसे महँगे खिलाड़ियों की टक्कर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महँगे खिलाड़ी - एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ और केविन पीटरसन - आज आमने-सामने हैं जब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स से भिड़ रही है. इंग्लैंड के खिलाड़ी फ़्लिंटॉफ़ और पीटरसन आईपीएल के सबसे महँगे खिलाड़ी हैं. दोनों ही खिलाड़ियों के लिए साढ़े 15 लाख डॉलर की बोली लगी थी. आईपीएल में दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला मैच खेल चुके हैं जिसमें एक की टीम जीती तो दूसरे की हारी. शनिवार को प्रतियोगिता के पहले ही दिन फ़्लिंटॉफ़ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस ने 19 रनों से मात दी. वहीं पीटरसन ने अपनी कप्तानी में बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स को राजस्थान रॉयल्स पर 75 रनों से शानदार जीत दिलवाई. पीटरसन ने इस मैच में अपनी टीम के लिए केवल 30 गेंदों में 32 रन बनाए थे. फ़्लिंटॉफ़ अपने पहले मैच में गेंदबाज़ी में नहीं चले और उन्होंने 44 रन देकर एक विकेट लिया. बल्लेबाज़ी में उन्होंने 23 गेंदों में 24 रन बनाए और मैथ्य हेडन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. आईपीएल में सोमवार को केवल एक मैच खेला जाना है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स और पीटरसन की कप्तानी वाली टीम बंगलौर रॉयल चैलेंजर्स के बीच मैच पोर्ट एलिज़बेथ में खेला जाएगा. रविवार को हुए मैचों में बारिश से काफ़ी बाधा आई. केपटाउन में हुए एकतरफ़ा मैचों में डेल्ही डेयरडेविल्स ने पंजाब किंग्स एलेवन और डेकन चार्जर्स ने कोलकाता नाइटराईडर्स को हराया. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सहवाग ने टॉस जीता, मैच 12 ओवरों का19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई ने हराया चेन्नई किंग्स को18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की बुरी हार18 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||