|
मुंबई इंडियंस की पहली हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के एक मैच में डेक्कन चार्जर्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हरा दिया है. डेक्कन चार्जर्स के 168 रनों के जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम सिर्फ़ 156 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज़ों ने काफ़ी निराशा किया. सचिन तेंदुलकर और ड्यूमिनी ने अच्छी पारी खेली. वे जब पिच पर थे तो मुंबई इंडियंस की टीम अच्छी स्थिति में थी. लेकिन दोनों के आउट होते ही डेक्कन चार्जर्स हावी हो गए. बाद में ड्वेन ब्रैवो और हरभजन सिंह ने तेज़ी से रन बटोरने की कोशिश तो की लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. डेक्कन चार्जर्स की जीत के हीरो रहे प्रज्ञान ओझा. ओझा ने तीन अहम विकेट लिए. सचिन, ड्यूमिनी और शिखर धवन का विकेट लेकर उन्होंने मुंबई इंडियंस की कमर तोड़ दी. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया. पारी इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 168 रन बनाए.
धमाकेदार शुरुआत के बाद डेक्कन चार्जर्स ने ज़्यादा रन बनाने का मौक़ा गँवा दिया. पहले विकेट की साझेदारी में कप्तान एडम गिलक्रिस्ट और हर्शेल गिब्स ने 63 रन बनाए. गिलक्रिस्ट सिर्फ़ 20 गेंद पर 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने तीन चौके और तीन छक्के लगाए. इसके बाद ड्वेन स्मिथ और गिब्स ने अच्छी साझेदारी की. दोनों स्कोर को 123 रन तक ले गए. स्मिथ भी 35 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद डेक्कन चार्जर्स के विकेट तेज़ी से गिरने लगे. लेकिन गिब्स जमे रहे. गिब्स दुर्भाग्यशाली रहे और सर्वाधिक 58 रन बनाकर रन आउट हो गए. इनके अलावा किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों में नहीं पहुँच पाया. मुंबई इंडियंस की ओर से लसिथ मलिंगा और ड्वेन स्मिथ ने तीन-तीन विकेट लिए. हरभजन सिंह और सनत जयसूर्या को एक-एक विकेट मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने बंगलौर को हराया22 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल का चौथा दिन बारिश के नाम21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई की बंगलौर पर 92 रनों से जीत20 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेकन चार्जर्स ने नाइट राइडर्स को हराया19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पंजाब किंग्स पिछड़े दिल्ली के डेविल्स से19 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||