BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 अप्रैल, 2009 को 10:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डेविस कप के लिए भारत आने से इनकार
फ़िट्सजेराल्ड और लेटन हेविट
कप्तान फ़िट्सजेराल्ड और लेटन हेविट सुरक्षा व्यवस्था से चिंतित थे
सुरक्षा कारणों से ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत के ख़िलाफ़ चेन्नई में होने वाले डेविस कप मैच में नहीं खेलेगी.

हालाँकि अंतरराष्ट्रीय टेनिस फ़ेडरेशन ने शुक्रवार को कहा था कि ऑस्ट्रेलिया को अपना डेविस कप मैच ज़रूर खेलना चाहिए. फ़ेडरेशन चेन्नई में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संतुष्ट है.

लेकिन टेनिस ऑस्ट्रेलिया को वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता है. टेनिस ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ज्योफ़ पोलार्ड ने एक बयान में कहा, "हमने मैचों का स्थान बदलने की मांग की थी. हमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंता है और वो भी भारतीय चुनाव के समय."

ऑस्ट्रेलिया के फ़ैसले पर अपनी टिप्पणी में भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि चेन्नई डेविस कप मैचों के लिए पूरी तरह सुरक्षित है.

तैयारी

उन्होंने कहा कि सुरक्षा चाक चौबंद है और खिलाड़ियों को अच्छी सुरक्षा व्यवस्था देने की तैयारी थी.

 हमने मैचों का स्थान बदलने की मांग की थी. हमें खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंता है और वो भी भारतीय चुनाव के समय
ज्योफ़ पोलार्ड

ऑस्ट्रेलिया को एशिया-ओसिनिया ज़ोन ग्रुप-1 के तहत तीसरे राउंड का मैच भारत के ख़िलाफ़ खेलना था. ये मैच आठ से 10 मई तक चेन्नई में होने थे.

ऑस्ट्रेलिया को अपने इस फ़ैसले के कारण प्रतियोगिता से एक साल के लिए निलंबित भी किया जा सकता है.

लेकिन टेनिस ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष ज्योफ़ पोलार्ड का कहना है कि उनके पास अन्य कोई चारा नहीं था. उन्होंने कहा, "हम अपनी टीम नहीं भेज सकते हैं. खिलाड़ियों को ख़तरे में डालना हमारी ग़ैर ज़िम्मेदारी होगी."

उन्होंने कहा कि डेविस कप काफ़ी महत्वपूर्ण है लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण कुछ चीज़ें होती हैं. टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन प्रीमियर लीग दक्षिण अफ़्रीका में कराने के फ़ैसले की ओर भी इशारा किया और कहा कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियाँ चुनाव में व्यस्त हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सानिया ने एमपीएस चैंपियनशिप जीती
13 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
शादी के बंधन में बँधे रॉजर फ़ेडरर
12 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया
दुबई ओपन के आयोजकों पर जुर्माना
21 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सानिया दुबई चैंपियनशिप से बाहर
19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
सानिया की एक हार, एक में वॉकओवर
18 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा
15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
नडाल को हराकर एंडी मरे चैम्पियन
15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>