|
नडाल को हराकर एंडी मरे चैम्पियन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के एंडी मरे ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के रफ़ाएल नडाल को हराकर रॉटेडम में हुई वर्ल्ड टेनिस प्रतियोगिता का ख़िताब जीत लिया है. एंडी मरे ने एक घंटे 51 मिनट चले फ़ाइनल मैच में नडाल को 6-3, 4-6 और 6-0 से हराया. मरे की नडाल पर ये लगातार तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही मरे ने अपने करियर का 10वाँ ख़िताब अपने नाम किया है. एंडी मरे रॉटेडम में हुई प्रतियोगिता जीतने वाले ब्रिटेन के पहले खिलाड़ी हैं. इससे पहले ब्रिटेन के टिम हेनमैन तीन बार रॉटेडम ओपन के फ़ाइनल में पहुँचे लेकिन तीनों बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. प्रदर्शन पहले सेट में एंडी मरे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया. अपनी ऐड़ी की चोट से उबरते हुए मरे ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और पहला सेट 6-3 से जीतने में सफलता पाई.
लेकिन साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल इतनी आसानी से हार कैसे मानते. दूसरे सेट में उन्होंने अच्छी वापसी की. लेकिन वे काफ़ी थके नज़र आ रहे थे. फिर भी वे दूसरा सेट 6-4 से जीतने में सफल रहे. लेकिन तीसरे सेट में तो एंडी मरे ज़बरदस्त फ़ॉर्म में दिखे. घुटने की चोट का असर नडाल पर साफ़ दिख रहा था. 6-0 से तीसरा सेट अपने नाम करते हुए एंडी मरे ने रॉटेडम ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया. | इससे जुड़ी ख़बरें ऑस्ट्रेलियन ओपन भी नडाल के नाम01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया टेनिस में कुछ भी असंभव नहीं31 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया मैराथन मैच में जीते नडाल30 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया एंडी मरे ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर26 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ेडरर ने पाँचवीं बार यूएस ओपन जीता09 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में मरे का मुक़ाबला फ़ेडरर से 08 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||