|
फ़ाइनल में मरे का मुक़ाबला फ़ेडरर से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रफ़ाएल नडाल का अमरीकी ओपन टेनिस प्रतियोगिता जीतने का सपना टूट गया है. अमरीकी ओपन के सेमीफ़ाइनल में एंडी मरे ने उन्हें 6-2, 7-6, 4-6, 6-4 से हरा दिया. एंडी मरे पहली बार किसी ग्रैंड स्लेम प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचे हैं. दरअसल, बारिश के कारण एंडी मरे और नडाल के बीच खेला गया दूसरा पुरुष एकल सेमीफ़ाइनल मुका़बला शनिवार को स्थगित कर दिया गया था. लेकिन रविवार को एंडी मरे ने संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में नडाल को हरा दिया. अब यूएस ओपन के फ़ाइनल में सोमवार को एंडी मरे का मुक़ाबला रोज़र फ़ेडरर से होगा. इसके पहले फ़ेडरर ने सेमीफ़ाइनल में अपने तेज़ तर्रार प्रतिद्वंदी नोवेक जोकोविच को 6-3, 5-7, 7-5, 6-2 के सेटों से हरा दिया था और वो पाँचवीं बार इस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गए हैं. अब लोगों की निगाहें इस बात पर लगी हैं कि क्या मरे फ़ाइनल में उलटफेर करने में कामयाब होंगे और फ़ेडरर को पांचवीं बार अमरीकी ओपन जीतने से रोक पाएंगे. महिला वर्ग का एकल फ़ाइनल भी शनिवार को होने वाला था पर इसे भी बारिश के कारण स्थगित करना पड़ा. सेरेना विलियम्स और सर्बिया की येलेना यान्कोविच के बीच महिला एकल वर्ग का फ़ाइनल खेला जाना था. लेकिन ये भी बारिश की भेंट चढ़ गया. वर्ष 1974 से यूएस ओपन के इतिहास में यह पहली बार है जब महिला एकल फ़ाइनल शनिवार को नहीं खेला जा सका. इस तरह सोमवार का दिन यूएस ओपन के लिहाज से काफी रोमांचक होने वाला है और दुनियाभर में लोगों को इसका इंतज़ार होगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में फ़ेडरर, नडाल बारिश से बचे07 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया किंग फ़ेडरर या फिर प्रिंस नडाल?26 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया पुरुष डबल्स में नहीं चला पेस का जलवा05 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में लहराया पेस का परचम04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेसः दोहरा ख़िताब जीतने का मौक़ा04 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया पेस-ब्लैक की जोड़ी पहुँची फ़ाइनल में03 सितंबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||