|
सानिया की एक हार, एक में वॉकओवर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा मंगलवार को दुबई टेनिस चैंपियनशिप से बाहर हो गईं हैं. मिर्जा़ को दूसरे राउंड में इस्तोनिया की कैया कानेपी ने 6-4,6-2 से हराया. सानिया मिर्ज़ा पहले सेट में 4-2 से लीड करने के बावजूद हार गईं औऱ उसके बाद विश्व की 24वीं रैंकिंग वाली कैया कानेपी ने उन्हें कोई मौक़ा नहीं दिया. इस टूर्नामेंट में सानिया को वाइल्डकार्ड द्वारा प्रवेश मिला था और उन्होंने पहले राउंड में रूस की एकातेरीना माकारोवा को 7-5, 6-2 से हराया था. लेकिन महिला युगल प्रतिस्पर्द्धाओं में अब भी सानिया से कुछ आशाएँ हैं. इन मुक़ाबलों में सानिया मिर्ज़ा और उनकी इतालवी जोड़ीदार मारा सैंटाएंजलो बिना खेले ही प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गईं हैं. उन्हें पहले राउंड में पोलैंड की उर्ज़ुला रैडवांसका और स्विटज़रलैंड की स्टैफ़नी वोएगेल से वॉकओवर मिला है. ऐसा रैंडवांसका के चोटिल होने की वजह से हुआ है. सानिया और सैंटाएंजलो का अगला मैच अब ज़िम्बाब्वे की कारा ब्लैक और अमेरिका की लिज़ेल ह्यूबर से होगा. बीते सप्ताह पटाया ओपन के फाइनल में पहुँचने के बाद सानिया मिर्जा़ अपनी डब्ल्यूटीए रैंकिंग्स में सुधार करते हुए 87 वें स्थान पर आ गईं थीं. |
इससे जुड़ी ख़बरें नडाल को हराकर एंडी मरे चैम्पियन15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने टॉप-100 में वापसी की16 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||