|
सानिया ने टॉप-100 में वापसी की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने विश्व रैंकिंग में टॉप-100 में वापसी की है. सोमवार को जारी हुई डब्ल्यूटीए की नई रैंकिंग में सानिया 87वें नंबर पर है. सानिया 39 पायदानों की छलांग लगाकर यहाँ तक पहुंची हैं. हाल ही में हुए पट्टाया ओपन में सानिया ने अच्छा प्रदर्शन किया था और फ़ाइनल तक पहुंची थीं. फ़ाइनल में वे रूस की वेरा ज़्योनरेवा से 7-5 और 6-1 से हार गई थीं. अच्छे प्रदर्शन की बदौलत सानिया की रैंकिंग में सुधार हुआ है. इससे पहले सानिया टॉप-30 तक पहुँच चुकी हैं लेकिन पिछले साल उनकी रैंकिंग में काफ़ी गिरावट आई थी और वे शीर्ष 100 से भी बाहर हो गई थीं. पट्टाया ओपन से पहले वे 126वें नंबर पर थीं. सानिया के बाद डब्ल्यूटीए सूची में किसी भारतीय खिलाड़ी का नाम 200 के बाद वाली रैंकिंग में ही आता है. सानिया की डबल्स रैंकिंग में भी सुधार हुआ है. पट्टाया ओपन के डबल्स मुकाबले में भी सानिया सेमीफ़ाइनल तक पहुंचीं थी जिसके बाद अब इस वर्ग में उनकी रैंकिंग 63 हो गई है. उन्होंने सात पायदानों की छलांग लगाई. उधर पुरुषों के वर्ग में लिएंडर पेस की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है हालांकि वे अपने जोड़ीदार के साथ वर्ल्ड टेनिस प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँचे थे. वे सातवें नंबर पर हैं. जबकि महेश भूपति पाँचवें नंबर पर हुए हैं. उन्होंने पिछले हफ़्ते किसी प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया. एकल वर्ग में भारत की ओर से सोमदेव बर्मन 154वें और प्रकाश अमृतराज 198वें नंबर पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति-सानिया सेमीफ़ाइनल में पहुँचे28 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में सानिया19 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||