|
फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सानिया मिर्ज़ा पट्टाया ओपन टेनिस के फ़ाइनल में हार गई हैं. फ़ाइनल में सानिया मिर्ज़ा शीर्ष वरीयता प्राप्त और दुनिया की नंबर पाँच खिलाड़ी रूस की वेरा ज़्योनरेवा से हार गईं. ज़्योनरेवा ने सानिया को सीधे सेटों में 7-5 और 6-1 से मात दी. सानिया ने ज़्योनरेवा को कड़ी टक्कर दी. लेकिन अपने अनुभव के आधार पर ज़्योनरेवा ने एक घंटे 17 मिनट में मैच जीत लिया. पहले सेट में सानिया और ज़्योनरेवा के बीच कड़ा मुक़ाबला हुआ. दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ी. लेकिन लगातार बढ़ते दबाव के कारण सानिया ने कई ग़लतियाँ की और आख़िरकार सेट हार गईं. पहले सेट के पहले गेम में ही सानिया को ज़्योनरेवा की सर्विस तोड़ने का सुनहरा मौक़ा मिला. लेकिन उन्होंने इसे गँवा दिया. लेकिन सानिया को तीसरे गेम में ज़्योनरेवा की सर्विस तोड़ने में सफलता मिली. मुक़ाबला लेकिन ज़्योनरेवा कहाँ हार मानने वाली थी. अगले ही गेम में उन्होंने भी सानिया की सर्विस तोड़ी और मैच में वापसी की. 11वें गेम में अपनी सर्विस पर जीत हासिल कर ज़्योनरेवा ने स्कोर 6-5 कर दिया.
लेकिन निर्णायक क्षण में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के कारण सानिया की सर्विस एक बार फिर टूटी और वे पहला सेट 7-5 से हार गईं. पहला सेट हार जाने के बाद सानिया ने दूसरे सेट के पहले गेम में ज़्योनरेवा की सर्विस तोड़ने का मौक़ा गँवा दिया. इसके बाद तो बस सानिया देखती रह गईं और ज़्योनरेवा ने उनकी एक न चलने दी. सानिया दूसरा सेट 6-1 से हार गईं और ख़िताब जीतने का उनका सपना टूट गया. लेकिन फ़ाइनल तक पहुँचने के कारण सानिया की रैंकिंग सुधर सकती है. इस समय डब्लूटीए की रैंकिंग में सानिया 126वें नंबर पर हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें सानिया पट्टाया ओपन के फ़ाइनल में14 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया-भूपति ने जीता युगल ख़िताब01 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया भूपति, पेस जीते और सानिया फिर हारीं22 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया ऑस्ट्रेलियन ओपन में हारीं सानिया21 जनवरी, 2009 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी सानिया21 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया रोते हुए मैच से हटीं सानिया11 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया 'मेडल जीतना ही मेरा लक्ष्य है'09 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया विंबलडन में सानिया की चुनौती ख़त्म03 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||