|
सानिया ने एमपीएस चैंपियनशिप जीती | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चेक गणराज्य की क्वेता पेश्का और अमरीका की लिसा रेमंड को हरा कर एमपीएस ग्रुप ऑफ़ चैंपियनशिप जीत ली है. सानिया और उनकी जोड़ीदार चिया जुंग चुआंग ने फ़ाइनल मुक़ाबला 6-3, 4-6 10-7 से जीता और प्रतियोगिता की नंबर एक जोड़ी को हरा दिया. सानिया और चिया जुंग चुआंग ने ये मुक़ाबले कड़े संघर्ष के बाद जीता. इस तरह उन्होंने दो लाख 20 हज़ार डॉलर की एमपीएस ग्रुप आफ़ चैंपियनशिप जीत ली. इसके पहले सेमीफा़इनल में उन्होंने लिगा डेकमेइरे और एंजेला हेन्स की जोड़ी को 6-4, 6-3 से हरा दिया था. उनका सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला भी एक घंटे से अधिक चला था. सानिया और चुआंग ने पहले सेट में मिले दोनों ब्रेक प्वाइंट का लाभ उठाया था जबकि अपनी सर्विस पर दोनों ब्रेक प्वाइंट बचा लिए थे. उनकी सर्विस भी कई बार टूटी लेकिन इसमें भी सानिया और चुआंग ने बाजी मार ली थी. काफ़ी अरसे बाद सानिया ने कोई प्रतियोगिता जीती है. इसके पहले उन्होंने महेश भूपति के साथ ऑस्ट्रेलियन ओपन का मिश्रित युगल ख़िताब जीता था. |
इससे जुड़ी ख़बरें सानिया दुबई चैंपियनशिप से बाहर19 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया की एक हार, एक में वॉकओवर18 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया नडाल को हराकर एंडी मरे चैम्पियन15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया सानिया ने टॉप-100 में वापसी की16 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया फ़ाइनल में हार गईं सानिया मिर्ज़ा15 फ़रवरी, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||