|
शादी के बंधन में बँधे रॉजर फ़ेडरर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
टेनिस में दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी रॉजर फ़ेडरर ने स्विट्ज़रलैंड के बाल शहर में अपनी प्रेमिका मिर्का वावरिनेक के साथ शादी रचा ली है. 27 वर्षीय फ़ेडरर ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि बसंत के इस ख़ूबसूरत दिन पर ये एक बहुत ही ख़ुशी का मौक़ा था. फ़ेडरर और मिर्का का प्रेम काफ़ी पुराना है. फ़ेडरर और मिर्का की मुलाक़ात 2002 के सिडनी ओलंपिक खेलों में हुई थी. उसके बाद से लेकर अब तक ये रिश्ता क़ायम रहा. मिर्का गर्भवती हैं और इन्होंने इस वक़्त को उपयुक्त मानते हुए शादी कर ली है. फ़ेडरर को अगले ही हफ़्ते इस सीज़न के मोन्टे कॉर्लो टूर्नामेंट में खेलना है. इस स्पर्धा में तीन बार फ़ाइनल तक पहुँचने वाले फ़ेडरर ने पहले इस टूर्नामेंट में खेलने से इंकार कर दिया था. लेकिन अब उन्होंने अपना इरादा बदल कर खेलने का फ़ैसला किया है. पिछले बार फ़ाइनल में वे नडाल से फ़ाइनल में हार गए थे. पिछले कई महीनों से फ़ेडरर ने किसी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में जीत हासिल नहीं की है और उनका हाल का प्रदर्शन भी ख़राब रहा है. पिछले साल उनका नंबर एक का ख़िताब भी छिन गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें फेडरर ने गैरी वेबर ख़िताब जीता13 जून, 2005 | खेल की दुनिया यूएस ओपन में फिर सिरमौर बने फ़ेडरर 11 सितंबर, 2005 | खेल की दुनिया फिर फ़ाइनल में फ़ेडरर और नडाल04 जुलाई, 2008 | खेल की दुनिया रोजर फ़ेडरर को एक और झटका14 अगस्त, 2008 | खेल की दुनिया एंडी मरे के हाथों फ़ेडरर परास्त18 अक्तूबर, 2008 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||