|
रोमाँचक मैच में राजस्थान की जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें दिन राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली की टीम को एक रोमाँचक मैच में पाँच विकेट से हरा दिया है. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 143 रन बनाए थे जिसके जवाब में राजस्थान की टीम ने यूसुफ़ पठान की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की मदद से 19वें ओवर में जीत हासिल की. दिल्ली की शुरुआत आज भी मज़बूत नहीं रही थी. 20 रन के स्कोर पर तीसरे ही ओवर में गौतम गंभीर आउट हो गए जबकि उन्होंने सिर्फ़ आठ ही रन जोड़े थे. उसके बाद वीरेंदर सहवाग भी सिर्फ़ 16 रन जोड़कर मैस्करेन्हास की गेंद पर कामरान ख़ान के हाथों कैच आउट हुए. दिल्ली की ओर से एबी डिविलियर्स ही जमकर बल्लेबाज़ी कर पाए. शेन वॉर्न की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होने से पहले उन्होंने 40 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. इसके बाद सिर्फ़ विटोरी और मनहास ही कुछ टिके और उन्होंने 29 और 23 रन बनाए. इस तरह डेल्ही डेयरडेविल्स की टीम 20 ओवरों में सिर्फ़ 143 रन ही जोड़ सकी. राजस्थान की पारी राजस्थान का भी जवाब कोई ज़बरदस्त नहीं था. उसका पहला विकेट भी 20 के ही स्कोर पर गिरा. फिर 31 रन के स्कोर पर दूसरा और 34 के स्कोर पर तीसरा विकेट भी गिर गया. पाँचवें विकेट के रूप में राजस्थान के कप्तान शेन वॉर्न जब आउट हुए थे उस समय राजस्थान की जीत की राह मुश्किल लगने लगी थी मगर उसके बाद यूसुफ़ पठान ने सिर्फ़ 30 गेंदों में ही 61 रन बना दिए. उनकी इस पारी में तीन चौके और छह छक्के शामिल थे. उनका साथ दिया राजस्थान के सलामी बल्लेबाज़ ग्रेम स्मिथ ने जो 46 गेंदों में 44 रन बनाकर नॉट आउट रहे. वॉर्न का विकेट 11वें ओवर में 64 रनों के स्कोर पर गिर गया था मगर उसके बाद से इन दोनों खिलाड़ियों ने राजस्थान को जीत दिला दी. राजस्थान ने 18 ओवर और तीन गेंदों में 147 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. 143 के स्कोर पर यूसुफ़ पठान ने चौका जड़ा और राजस्थान की टीम जीत गई. पठान को 'मैन ऑफ़ द मैच' दिया गया. | इससे जुड़ी ख़बरें तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया आईपीएल में डेयरडेविल्स की हैट्रिक26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुंबई इंडियंस की पहली हार25 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया ललित मोदी को कारण बताओ नोटिस24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन पंजाब की पहली जीत24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एंड्रयू फ़्लिंटफ़ आईपीएल से बाहर24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||