|
डेक्कन चार्जर्स की पहली हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग सीज़न-2 में डेक्कन चार्जर्स को पहली बार हार का सामना करना पड़ा है. सेंचुरियन में हुए मैच में डेल्ही डेयरडेविल्स ने डेक्कन चार्जर्स को छह विकेट से मात दी. डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुक़सान पर 148 रन बनाए थे. जवाब में डेल्ही डेयरडेविल्स ने 18.4 ओवर में ही चार विकेट के नुक़सान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. टॉस जीतकर डेल्ही डेयरडेविल्स ने पहले फ़ील्डिंग चुनी. उनका फ़ैसला सही साबित हुआ क्योंकि 19 रन पर ही एडम गिलक्रिस्ट और हर्शेल गिब्स पवेलियन लौट चुके थे. अज़हर बिलाखिया, रोहित शर्मा और टी सुमन ने पारी संभालने की कोशिश की. बिलाखिया ने 22, रोहित शर्मा ने 17 और टी सुमन ने 23 रन का योगदान दिया. बाद में ड्वेन स्मिथ ने 48 रनों की पारी खेलकर स्कोर को यहाँ तक पहुँचाने में मदद की. वेणुगोपाल राव ने 16 रन बनाए. डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाए. पारी डेल्ही डेयरडेविल्स की ओर से डर्क नैनेस और आशीष नेहरा ने दो विकेट लिए. लेकिन नैनेस काफ़ी किफ़ायती रहे और उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार मिला.
जवाब में डेल्ही डेयरडेविल्स ने अपेक्षाकृत अच्छी शुरुआत की. सहवाग एक बार फिर बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. उन्होंने 20 रन बनाए. डेल्ही डेयरडेविल्स को बड़ा झटका उस समय लगा जब एबी डी वेलियर्स सिर्फ़ पाँच रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन तिलकरत्न दिलशान और दिनेश कार्तिक ने अच्छी साझेदारी करके अपनी टीम को संकट से निकाल लिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की. दिनेश कार्तिक 41 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दिलशान डटे रहे और अपनी टीम को जीत दिला दी. वे 52 रन बनाकर नाबाद रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें शाहरुख़ ख़ान स्वदेश लौटे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता और मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में राजस्थान की जीत28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की लगातार चौथी जीत27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया किंग्स इलेवन ने रॉयल्स को धोया26 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||