|
नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़राब प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को दक्षिण अफ़्रीका के ईस्ट लंदन में हुए मैच में मुंबई इंडियंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ रन से मात दी. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 148 रन बनाए. जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट पर 139 रन ही बना सकी. आईपीएल-2 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ये पाँचवीं हार है. अंक तालिका में शाहरुख़ ख़ान की टीम सबसे नीचे है. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की ख़राब शुरुआत हुई क्योंकि सनत जयसूर्या सिर्फ़ सात रन बनाकर आउट हो गए. प्रयोग के तौर पर हरभजन सिंह को तीसरे नंबर पर उतारा गया. लेकिन भज्जी भी कुछ ख़ास नहीं कर सके और छह रन ही बना पाए. सचिन ने एक बार फिर अच्छी बल्लेबाज़ी की. पारी लेकिन एक बार फिर जब ये लग रहा था कि वे जम रहे हैं, सचिन आउट हो गए. सचिन ने 34 रन बनाए. बाद में जेपी ड्यूमिनी ने अच्छी पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाने में मदद की.
उन्होंने 52 रनों की नाबाद पारी खेली. मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में छह विकेट पर 148 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स ने बहुत ख़राब शुरुआत की. सौरभ गांगुली ने क्रिस गेल के साथ पारी की शुरुआत की. लेकिन सौरभ गांगुली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. जबकि क्रिस गेल सिर्फ़ सात रन ही बना पाए. इसके बाद ब्रैड हॉज और वैन विक ने पारी संभाली और स्कोर को 97 रन तक ले गए. वैन विक के 32 रन के निजी स्कोर पर आउट होते ही कोलकाता की पारी फिर लड़खड़ा गई. लेकिन ब्रैड हॉज मोर्चा संभाले रहे. हॉज 73 रन बनाकर आउट हुए. उस समय कोलकाता का स्कोर 130 रन था. लेकिन उनकी टीम 20 ओवरों में 139 रन ही बना सकी. मुंबई इंडियंस की ओर से ज़हीर ख़ान ने शानदार गेंदबाज़ी की और तीन अहम विकेट लिए. मुंबई इंडियंस के अब छह मैचों में सात अंक हो चुके हैं. जबकि कोलकाता के खाते में सिर्फ़ तीन अंक हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की पहली हार30 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया शाहरुख़ ख़ान स्वदेश लौटे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया सशर्त प्रतिबंध हटाएगा बीसीसीआई29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया भारत में खेले जाएंगे विश्वकप के 29 मैच28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में राजस्थान की जीत28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया तेंदुलकर चमके, कोलकाता को धोया27 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||