|
बंगलौर की लगातार तीसरी जीत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से धूल चटाकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लगातार तीसरी जीत हासिल की. जैक कैलिस मैन ऑफ़ मैच चुने गए. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित बीस ओवरों में चार विकेट पर 149 रन बनाए. जवाब में रॉयल चैलेंजर्स की टीम ने महज एक विकेट खोकर जीत का लक्ष्य उन्नीसवें ओवर की पहली गेंद पर ही हासिल कर लिया. लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगलौर की टीम को पहला झटका 24 के स्कोर पर लगा जब वसीम जाफ़र महज सात रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद जैक कैलिस और रॉबिन उथप्पा ने नाबाद अर्धशतक बनाकर टीम को जीत दिलाई. कैलिस ने 59 गेंदों पर 69 रन बनाए. दूसरी ओर उथप्पा ने आतिशी पारी खेली और आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से 42 गेंदों पर 66 रन बनाए. उन्होंने आईपीएल के इस सीज़न का सबसे लंबा छक्का लगाया. जयसूर्या-ब्रावो चमके एक समय मुंबई इंडियंस की टीम ने 23 रनों के स्कोर पर ही सचिन तेंदुलकर, रहाने और जेपी डुमिनी का विकेट खो दिया. ये तीनों ही विकेट नवोदित गेंदबाज़ डी प्रीज़ के खाते में गए.
इस बुरी स्थिति में सनथ जयसूर्या ने एक ओर से छोड़ संभाले रखा. जयसूर्या ने 43 गेंदों में 52 रन बनाए. अंतिम ओवरों में ड्वेन ब्रावो ने धुआंधार बल्लेबाज़ी कर टीम का स्कोर 149 रन तक पहुंचा दिया. अभिषेक नायर 29 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे. पहली बार आईपीएल में खेल रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी डिमोन प्रीज ने तेंदुलकर को कवर में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच आउट कराया. वो सिर्फ़ 11 रन बना सके. इसके अगले ही गेंद पर आजिंक्य रहाणे बिना खाता खोले चलते बने. संकट में घिरी मुंबई को जीन पॉल डुमिनी पर भरोसा था लेकिन प्रीज़ के अगले ओवर में मात्र एक रन बनाकर वो भी पैवेलियन लौट गए. |
इससे जुड़ी ख़बरें डेक्कन चार्जर्स की लगातार दूसरी हार02 मई, 2009 | खेल की दुनिया चेन्नई ने दिल्ली की टीम को मात दी02 मई, 2009 | खेल की दुनिया नाइट राइडर्स की हार का सिलसिला जारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया युवराज के हैट्रिक पर बंगलौर भारी01 मई, 2009 | खेल की दुनिया कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया डेक्कन चार्जर्स की पहली हार30 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया शाहरुख़ ख़ान स्वदेश लौटे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया कोलकाता, मुंबई आख़िरी ओवरों में हारे29 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||