|
कामरान को दो हफ़्ते प्रशिक्षण की सलाह | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तकनीकी समिति ने राजस्थान रॉयल्स के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ कामरान ख़ान को दो हफ़्ते के सुधार प्रशिक्षण की सलाह दी है. आईपीएल की सोमवार को हुई बैठक में राजस्थान रॉयल्स के उभरते हुए गेंदबाज़ कामरान ख़ान की गेंदबाज़ी के संदिग्ध ऐक्शन का जायज़ा लिया गया. जोहानेसबर्ग में हुई इस बैठक में पूर्व कप्तान सुनील गावसकर, रवि शास्त्री और आईपीएल के कमिश्नर और चेयरमैन ललित मोदी मौजूद थे. साथ ही भारत से कॉंफ़्रेंस कॉल के माध्यम से अनुराग ठाकुर और भारत के पूर्व कप्तान मंसूर अली ख़ान पटौदी भी शामिल हुए. मैच का वीडियो फ़ुटेज देखने के बाद तकनीकी समिति ने कामरान ख़ान के लिए दो हफ़्ते के सुधार प्रशिक्षण की सलाह दी है. गुरुवार को सेंचुरियन में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के दौरान अंपायर रूडी क्वेर्ज़न और गैरी बैक्सटर को शक हुआ कि कुछ गेंदों के दौरान कामरान ख़ान का एक्शन ग़लत है. गेंदबाज़ी पर सवाल अंपायरों ने उनकी गेंदबाज़ी के एक्शन पर सवाल उठाया और आधिकारिक रूप से इसकी शिकायत की. मैच के बाद मैच के फुटेज मंगाए गए और तीनों अंपायरों ने इसका गहराई से अध्ययन किया. इसमें टीवी अंपायर अमिष साहेबा भी शामिल थे.
तीनों अंपायरों ने ये फ़ैसला लिया कि क्रिकेट के खेल को चलाने वाले नियम 24/3 के तहत इस पर आवश्यक कार्रवाई की ज़रूरत है. सेंचुरियन पर होने वाले इस मैच में मैच रेफ़री जी.आर. विश्वनाथ थे. इसके बाद ये मामला राजस्थान रॉयल्स के टीम प्रबंधन और आईपीएल की तकनीकी समिति के पास भेजा गया. उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ के रहने वाले कामरान ख़ान ग़रीब परिवार से हैं और राजस्थान रॉयल्स की टीम में पहुँचने की उनकी कहानी पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय है. कड़ी मशक़्क़त और परेशानी के बाद मुंबई में एक ट्वेन्टी-20 मैच खेलने पहुँचे कामरान ख़ान ने राजस्थान रॉयल्स के निदेशक डेरेन बेरी को काफ़ी प्रभावित किया. उसके बाद तो वे कप्तान शेन वॉर्न की भी पसंद बन गए. 18 वर्षीय कामरान ख़ान ने प्रथम श्रेणी का कोई भी मैच नहीं खेला है. | इससे जुड़ी ख़बरें कामरान ख़ान के एक्शन पर सवाल01 मई, 2009 | खेल की दुनिया रोमाँचक मैच में राजस्थान की जीत28 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया राजस्थान-मुंबई और कोलकाता-पंजाब21 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया शुरु होने को है आईपीएल का रोमांच 17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया इस बार वो बात नहीं रही24 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया गावस्कर पर बरसे शाहरुख़ ख़ान05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||