|
शुरु होने को है आईपीएल का रोमांच | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे सत्र की आज दक्षिण अफ़्रीका में शुरुआत हो रही है. इस दौरान दुनिया के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एक बार फिर आमने सामने होंगे. आईपीएल लगभग पाँच सप्ताह चलेगा और इस दौरान 59 मैच खेले जाएँगे. पहले मैच में सचिन तेंदुलकर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस पिछले साल के उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी जिसके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं. दूसरे मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ केविन पीटरसन की कप्तानी में बैंगलौर रॉयल चैलेंजर्स का मुक़ाबला पिछले चैंपियन राजस्थान रॉयल्स से होगा. राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी शेन वार्न संभाले हुए हैं. भारत में आम चुनाव की तारीख़ों के साथ टकराव और राज्य सरकारों के सुरक्षा उपलब्ध कराने से इनकार के बाद आईपीएल को भारत से दक्षिण अफ़्रीका ले जाया गया है.
मुंबई हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंधों में आए तनाव के कारण पाकिस्तान के खिलाड़ी इसमें नहीं खेलेंगे. साथ ही आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग और माइक हसी भी निजी कारणों से आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे हैं जबकि ब्रेट ली चोट के कारण नहीं खेल पा रहे हैं. माना जा रहा है कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के केविन पीटरसन और एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ के आने से आईपीएल में नई जान आ गई है. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स टीम ने प्रतियोगिता जीतकर सभी को चौंका दिया था लेकिन माना जा रहा है कि इस बार उसकी राह आसान नहीं होगी. प्रेक्षक चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस को प्रतियोगिता के प्रमुख दावेदार मान रहे हैं. समय बढ़ा इधर आईपीएल आयोजकों ने मैच का समय 15 मिनट बढ़ाकर सवा तीन घंटे कर दिया है.
साथ ही तय समय में 20 ओवर्स नहीं फेंकनेवाली टीम पर जुर्माना लगाने का भी फ़ैसला किया गया है. हर पारी में बढ़े हुए साढ़े सात मिनट के समय में पाँच मिनट विज्ञापन देने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और ढाई मिनट टीम को स्टेडियम में रणनीति बनाते हुए दिखाया जाएगा. आयोजक इस बढ़े हुए समय का कुछ समय विज्ञापन दिखाने के लिए इस्तेमाल करेंगे और कुछ वक्त स्टेडियम में टीम को रणनीति बनाते दिखाया जाएगा. आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी का कहना है कि नए नियम के अनुसार अगर कोई भी टीम तयशुदा समय के भीतर निर्धारित 20 ओवर नहीं फेंक पाती है तो पहली बार टीम के कप्तान पर 20 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा. अगर टीम दूसरी बार ऐसा करती है तो टीम के ऊपर 22 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगेगा. अगर तीसरी बार कोई टीम निर्धारित समय में 20 ओवर नहीं फेंक पाती है, तो उसके कप्तान को एक मैच के लिए निलंबित कर दिया जाएगा और टीम पर 36 हज़ार डॉलर का जुर्माना लगाया जाएगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें अगले वर्ष पहले खेला जाएगा आईपीएल17 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया वनडे रैंकिंग में भारत दूसरे नंबर पर15 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया मुकुट में हीरा जड़ना बाक़ी11 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया पूरे भारत ने टीम का समर्थन किया: सचिन09 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया 'बेहतरीन टीम भावना ने जीत दिलवाई'07 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया द्रविड़ ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड06 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया एक बेहतरीन इंटरटेनर हैं सहवाग05 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया लक्ष्मण को आईसीसी रैंकिंग में जगह01 अप्रैल, 2009 | खेल की दुनिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||